Hapur Crime: शादीशुदा युवक ने किया ऐसा कांड, उड़ गए पत्नी के होश; अब थाने पहुंचा मामला
हापुड़ में एक शादीशुदा युवक ने बाबूगढ़ क्षेत्र की एक युवती से दूसरी शादी कर ली। छह साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने गाजियाबाद में रजिस्टर्ड शादी की। युवक ने अब युवती को साथ रखने से इनकार कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। यूपी के हापुड़ में शादीशुदा होते हुए भी एक युवक ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती से दूसरी शादी कर ली। पिछले छह वर्षों से आरोपित पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है।
बताया गया कि आरोपी ने युवती से गाजियाबाद में रजिस्टर्ड शादी की। अब उसने युवती को साथ रखने से भी इंकार कर दिया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि वह दलित समाज से है। थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के विशाल की खेती की जमीन पीड़िता के गांव में है। विशाल के खेतों में वह मजदूरी करने जाती थी।
पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा
इसी बीच विशाल ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर आरोपित ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। पिछले छह साल से आरोपित लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। शादी के लिए दबाव बनाने पर 21 फरवरी 2024 को विशाल उसे लेकर जिला गाजियाबाद स्थित तहसील में ले गया।
विशाल का ढाई वर्ष का भी पुत्र
जहां उसने पीड़िता से रजिस्टर्ड शादी की। जिसके दस्तावेज भी पीड़िता के पास मौजूद है। इसके बाद लगातार विशाल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दिसंबर 2024 में पीड़िता को पता चला कि विशाल की शादी जिला मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ के गांव बदला की युवती से हुई थी। विशाल का ढाई वर्ष का भी पुत्र है।
शादीशुदा होते हुए पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने व रजिस्टर्ड शादी करने की शिकायत करने पर विशाल ने उसे हत्या की धमकी दी। आरोपित पीड़िता को अपने साथ रखने के लिए भी तैयार नहीं है। मामले में पीड़िता ने सोमवार को थाने में तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- UP News: बेरहम पति ने डेढ़ घंटे तक पत्नी पर ढाया कहर, जमकर की पिटाई; थाने पहुंचकर बयां किया दर्द
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।