UP News: बेरहम पति ने डेढ़ घंटे तक पत्नी पर ढाया कहर, जमकर की पिटाई; थाने पहुंचकर बयां किया दर्द
हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को डेढ़ घंटे तक पीटा और हत्या करने की कोशिश की। पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का पति उसे पहले भी प्रताड़ित करता रहा है और पैसों की मांग करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में रहने वाली अपनी पत्नी को डेढ़ घंटे तक पीटता रहा। सिर पर डंडे से वार कर आरोपित ने पत्नी की हत्या का प्रयास किया। रविवार सुबह पत्नी थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस में दी तहरीर में बाबूगढ़ छावनी की नेहा ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदि है। आए-दिन पति शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता है। तरह-तरह की यातनाएं देकर उसके शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। इतना ही नहीं आरोपित पीड़िता से रुपयों की मांग करता है। पिछले पांच वर्षों से वह पति का उत्पीड़न सहती आ रही है। शनिवार देर रात आरोपित ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। सिर पर डंडें से वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया।
डेढ़ घंटे तक आरोपित मारपीट कर पीड़िता को किया प्रताड़ित
करीब डेढ़ घंटे तक आरोपित मारपीट कर पीड़िता को प्रताड़ित करता रहा। किसी तरह पीड़िता ने अपनी जान बचाई। पति ने धमकी दी कि अगर, उसने किसी से शिकायत की तो वह उसे व उसके स्वजन को मौत के घाट उतार देगा। रविवार सुबह पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। जिसके बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।