थाने के SO को धमकाना पड़ा भारी, खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर पुलिस पर बना रहा था दबाव
हापुड़ में एक युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर सुफियान हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने जांच की और पाया कि युवक का दावा झूठा था। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया।

संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन में हुए चर्चित सुफियान हत्याकांड के मामले में पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई।
जानकारी के अनुसार, हाफिजपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाला प्रवीण कुमार नामक युवक बीते कई दिनों से कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे को फोन कर सुफियान हत्याकांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं, वह स्वयं को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर थाना प्रभारी को धमकाने की कोशिश कर रहा था।
वहीं, पुलिस को युवक की हरकतों पर संदेह हुआ तो उसके फोन नंबर और अन्य विवरणों की गहन जांच की गई। जांच में खुलासा हुआ कि युवक का मंत्री से कोई संबंध नहीं है और उसका प्रतिनिधि होने का दावा पूरी तरह फर्जी है।
इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रवीण कुमार को हिरासत में ले लिया और शांति भंग के ठाट कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सुफियान हत्याकांड में अब तक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP News: डीडीओ ने एडीओ को मारा थप्पड़, मचा हड़कंप; विरोध में धरने पर बैठे कर्मचारी; सुसाइड की दी धमकी
अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दबाव में आकर पुलिस अपनी जांच प्रभावित नहीं करेगी और मामले में कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।