UP News: डीडीओ ने एडीओ को मारा थप्पड़, मचा हड़कंप; विरोध में धरने पर बैठे कर्मचारी; सुसाइड की दी धमकी
हापुड़ के गांव अनवरपुर में डीडीओ ने एडीओ को थप्पड़ मार दिया जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था जिसकी जांच के लिए डीडीओ पहुंचे थे। ग्रामीणों को न बुलाने पर डीडीओ ने एडीओ को थप्पड़ मार दिया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया और कलक्ट्रेट पर धरना देने का निर्णय लिया।

जागरण संवाददाता, हापुड़। क्षेत्र के गांव अनवरपुर में जांच को पहुंचे डीडीओ मंगलवार दोपहर को एकाएक भड़क उठे। उन्होंने एडीओ को जोरदार थप्पड़ मार दिया। वह जांच के लिए ग्रामीणों को नहीं बुलाए जाने से नाराज थे। वीडीओ और सेक्रेटरी ने ब्लाक मुख्यालय पर दिनभर धरना दिया और डीडीओ पर कार्रवाई की मांग की। बीडीओ ने उनको कलक्ट्रेट पर धरना देने को कहा है। ऐसे में बृहस्पतिवार को धरना कलक्ट्रेट पर दिया जाएगा।
क्षेत्र के गांव अनवरपुर के लोगों ने विकास कार्यो में अनियमितता करने और संबंधित अधिकारियों पर रुपये मांगने का आराेग लगाया था। जिला स्तर से इस मामले की जांच जिला विकास अधिकारी-डीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई थी। डीडीओ ने जांच के लिए मंगलवार दोपहर दोपहर में दो बजे गांव में पहुंचने का समय दिया था।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी रमेशचंद को ग्रामीणों को भी बुलाकर एकत्र करने को कहा गया था। वह दोपहर में तीन बजे गांव में पहुंचे। जांच वाले स्थान पर ग्राम विकास अधिकारी-वीडीओ और चार-पांच ग्रामीण ही मौजूद थे। इस पर डीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि खुली पंचायत में शिकायत सुनने और जांच करने को कहा गया था, आपको ग्रामीणों को बुलाकर रखने को कहा गया था।
इस पर ग्राम विकास अधिकारी रमेशचंद ने कहा कि आपने दो बजे का समय दिया है। अब तीन बज गए हैं। ग्रामीण ज्यादा इंतजार नहीं करते हैं। उनको अपने भी काम हैं। सभी को दो बजे बुलाया गया था। आपके नहीं पहुंचने पर वह चले गए। वीडीओ का इस प्रकार बोलना जिला विकास अधिकारी को अखर गया।
उन्होंने बोलने के अंदाज पर नाराजगी जताई और उसको गालियां देने के साथ ही थप्पड़ मार दिया। एकाएक थप्पड़ लगने से वीडीओ असहज होकर गिर गए। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई। वहीं ग्रामीण भी एकाएक हुए इस घटनाक्रम से हतप्रभ रह गए।
मौके की स्थिति को भांपकर डीडीओ वहां से निकल गए। घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सचिव में आक्रोश फैल गया। बुधवार को नाराज कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया। कर्मचारियों ने बताया कि बीडीओ ने उनको कलक्ट्रेट में धरना देने को कहा है। डीएम के स्तर से ही इस मामले में कार्रवाई हो सकेगी। ब्लाक पर हफ्तेभर बैठे रहने से भी कुछ होने वाला नहीं है।
इस पर बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पर धरना देने का निर्णय लिया गया है। धरना देने वालों में शिवम पांडे, सतीश राजोरा, केके चौधरी, शैलेंद्र गौड, सचिन ढाका, सुशील कुमार, संगीता चौधरी और गेंदालाल शर्मा आदि रहे। बृहस्पतिवार से धरने में जिलेभर के कर्मचारियों के शामिल होने का एलान किया गया है।
पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है। मेरी बिना गलती के एकाएक थप्पड़ मार दिया गया। मैं बेहद अपमानित महसूस कर रहा हूं। यदि डीडीओ पर कार्रवाई नहीं होती है ताे मैं विषपान कर लुंगा। ऐसा अपमानित जीवन नहीं जी सकुंगा। - रमेशचंद - पीड़ित वीडीओ।
अब हमारी आयु मारने-पीटने की नहीं रह गई है। अधिकारियों को दबाव में लेने के लिए कर्मचारियों की यह मानसिकता बनती जा रही है। जिस प्रकार लेखपाल की मौत पर डीएम को घेरा गया था, उसी तरह मुझको भी निशाने पर लिया जा रहा है। - देवेंद्र प्रताप सिंह -डीडीओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।