Hapur News : ट्रांसफार्मर पर काम करते समय लाइनमैन गंभीर रूप से झुलसा, हालत नाजुक
हापुड़ के बाबूगढ़ बिजलीघर में ट्रांसफार्मर पर काम करते समय एक संविदाकर्मी लाइनमैन दुष्यंत करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। मेरठ के किठौर क्षेत्र के रहने वाले दुष्यंत को गंभीर हालत में हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ स्थित बिजलीघर पर लगे ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त एक संविदाकर्मी लाइनमैन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। लाइमैन का हापुड़ के गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऊर्जा निगम के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
तुरंत ले गए अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव शौल्दा का दुष्यंत बाबूगढ़ बिजली घर पर संविदा पर लाइनमैन है। सोमवार सुबह वह बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर के तार ठीक कर रहा था।
इसी बीच उसका पैर हाइटेंशन लाइन तार को छू गया। इस कारण जोरदार करंट लगने से वह झुलस गया। बिजलीघर में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने संविदाकर्मी को किसी तरह विद्युत लाइन के तार से अलग किया और अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें- अंजान नंबर से कॉल कर करने लगा क्रेडिट कार्ड का KYC अपडेट, कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज देख पीड़ित के उड़े होश
निजी अस्पताल के लिए रेफर
स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों ने लाइनमैन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हापुड़ नगर के गढ़ रोड स्थित स्थित निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है।
अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि घायल का उपचार जारी है। ऊर्जा निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अगर, तहरीर मिलती है तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।