Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में केएफसी से नहीं होगी नॉनवेज फूड की डिलीवरी, कांवड़ यात्रा के कारण सरकार ने लगाई रोक

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:17 PM (IST)

    हापुड़ में सावन के महीने के लिए केएफसी के नॉनवेज उत्पादों की बिक्री पर रोक जारी है। शासन ने 10 जुलाई को ही नानवेज उत्पादों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी जिसके बाद कंपनी ने वेज उत्पाद बेचने शुरू किए। कांवड़ यात्रा के कारण डिलीवरी पर भी रोक थी लेकिन अब वेज उत्पादों की बिक्री शुरू हो जाएगी जबकि नॉनवेज पर रोक 11 अगस्त तक रहेगी।

    Hero Image
    सावन में केएफसी से नहीं होगी नानवेज फूड की डिलीवरी।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। केएफसी के नॉनवेज उत्पादों की बिक्री पर सावन महीने के लिए रोक लगी हुई है। शासन ने 10 जुलाई को ही नानवेज उत्पादों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। उसके बाद कंपनी ने वेज उत्पाद की बिक्री आरंभ की थी। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की भीड़भाड़ के चलते प्रशासन ने बाइक से डिलीवरी करने वालों पर रोक लगा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कांवड़ यात्रा पूर्ण हो जाने के बाद शहर के वेज उत्पादों की बिक्री-सप्लाई तो आरंभ कर दी जाएगी, लेकिन नानवेज की बिक्री-सप्लाई पर अभी रोक रहेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेश में नानवेज की डिलीवरी पर रोक लगा दी थी।

    नॉनवेज आयटम की सप्लाई बंद रखने के आदेश

    केएफसी को 11 अगस्त तक नॉनवेज आयटम की सप्लाई बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त सुनील कुमार ने बताया कि सावन का महीना पूर्ण हो जाने के बाद ही केएफसी से नानवेज का संचालन किया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में आसमान में ड्रोन उड़ता देख मचा हड़कंप, जब जमीन पर गिरा तो ग्रामीण देखते रह गए दंग