सावन में केएफसी से नहीं होगी नॉनवेज फूड की डिलीवरी, कांवड़ यात्रा के कारण सरकार ने लगाई रोक
हापुड़ में सावन के महीने के लिए केएफसी के नॉनवेज उत्पादों की बिक्री पर रोक जारी है। शासन ने 10 जुलाई को ही नानवेज उत्पादों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी जिसके बाद कंपनी ने वेज उत्पाद बेचने शुरू किए। कांवड़ यात्रा के कारण डिलीवरी पर भी रोक थी लेकिन अब वेज उत्पादों की बिक्री शुरू हो जाएगी जबकि नॉनवेज पर रोक 11 अगस्त तक रहेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। केएफसी के नॉनवेज उत्पादों की बिक्री पर सावन महीने के लिए रोक लगी हुई है। शासन ने 10 जुलाई को ही नानवेज उत्पादों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। उसके बाद कंपनी ने वेज उत्पाद की बिक्री आरंभ की थी। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की भीड़भाड़ के चलते प्रशासन ने बाइक से डिलीवरी करने वालों पर रोक लगा दी थी।
अब कांवड़ यात्रा पूर्ण हो जाने के बाद शहर के वेज उत्पादों की बिक्री-सप्लाई तो आरंभ कर दी जाएगी, लेकिन नानवेज की बिक्री-सप्लाई पर अभी रोक रहेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेश में नानवेज की डिलीवरी पर रोक लगा दी थी।
नॉनवेज आयटम की सप्लाई बंद रखने के आदेश
केएफसी को 11 अगस्त तक नॉनवेज आयटम की सप्लाई बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त सुनील कुमार ने बताया कि सावन का महीना पूर्ण हो जाने के बाद ही केएफसी से नानवेज का संचालन किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।