हापुड़ में आसमान में ड्रोन उड़ता देख मचा हड़कंप, जब जमीन पर गिरा तो ग्रामीण देखते रह गए दंग
हापुड़ के अनूपपुर डिबाई गांव में ड्रोन दिखने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने ड्रोन को गिरा दिया जो बाद में बच्चों का खिलौना निकला। सिंभावली क्षेत्र में पहले भी ड्रोन उड़ने की अफवाहें थीं जिसके बाद डकैती की घटना हुई थी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और शरारती तत्वों की तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, सिंभावली। थाना क्षेत्र के अनूपपुर डिबाई गांव के ऊपर बृहस्पतिवार की देर शाम एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। जिसकी चमकती लाइटों को देख ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। वही, ग्रामवासियों ने हौसला दिखाते हुए ड्रोन को नीचे गिरा लिया और पुलिस को सूचना दी।
सिंभावली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचनाओं लगातार इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही थी। इस बीच माधापुर गांव में ड्रोन उड़ने के बाद चार घरों में डकैती की वारदात हुई। तभी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अपने-अपने गांव में रात्रि में पहरा दे रहे हैं।
शाम के समय ड्रोन उड़ने की सूचना मिली
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि अनूपुर डिबाई गांव में शाम के समय ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी। इसमें लाल एवं नीले रंग की लाइट जल रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के ऊपर उड़ रहा ड्रोन नीचे गिर गया। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच की, जिसमें उड़ रहा ड्रोन जांच में बच्चों का खिलौना पाया गया। तब जाकर ग्रामीणों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की और कहा कि कुछ शरारती तत्व इस तरह की वारदात कर रहे हैं। अफवाह से डर कर किसी भी तरह का गलत कदम ना उठाएं और न घबराए। पुलिस इन संदिग्ध ड्रोन की लगातार जांच कर शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।