Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार्तिक गंगा मेला में मिलेगा 24 घंटे इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने की पांच अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 04:40 PM (IST)

    कार्तिक गंगा मेला, गढ़मुक्तेश्वर में स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मेले में पांच अस्थायी अस्पताल बनेंगे, जिनमें 28 बेड होंगे। श्रद्धालुओं को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अस्पतालों में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और नर्सें तैनात रहेंगी। सर्पदंश के लिए एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेंगे। गंभीर मरीजों के लिए 12 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। यह सुविधा 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

    Hero Image

    कार्तिक गंगा मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी शुरू की तैयारी। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में पांच अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे। इन सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर 28 बेड होंगे। जहां मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और जिलों से 30 लाख तक श्रद्धालु पहुंचते हैं।

    मेले के दौरान ठंड अधिक होने के कारण श्रद्धालु बीमार हो जाते हैं, साथ ही कई बार श्रद्धालु घायल भी हो जाते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं मेला स्थल पर ही मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी अस्पताल बनाए जाते हैं।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मेले में पांच अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे। ये अस्पताल मेरठ सेक्टर, गंगा घाट, ब्रजघाट व सदर सेक्टर में बनाए जा रहे हैं। इनमें चिकित्सकों के अलावा फार्मेसिस्ट, महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स तैनात रहेंगी।

    मेला स्थल पर बनाए गए अस्पतालों में स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। इन अस्पतालों में नियमित ओपीडी चलेंगी, इसके अलावा ईसीजी आदि की भी सुविधाएं दी जाएंगी। यदि कोई बड़ा मामला आता है तो तत्काल एंबुलेंस की मदद से गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी या जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा।

    एंटी स्नेक वेनम की भी रहेगी सुविधा

    सीएमओ डाॅ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। इसके लिए वह हर प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव करने की तैयारी कर रहे हैं।

    सर्पदंश के मरीजों को भी मेला स्थल पर ही सभी प्रकार की सुविधा मिलेंगी। इसके लिए अस्थायी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन रखे जाएंगे। जिससे सर्पदंश के मरीजों को बिना किसी देरी के उन्हें उपचार मिल सके।

    12 एंबुलेंस हर समय रहेंगी तैनात

    सीएमओ डाॅ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मेला स्थल पर यदि कोई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो जाता है या फिर कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो उन्हें एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।

    इसके लिए मेला स्थल पर 12 सरकारी व निजी एंबुलेंस हर समय तैनात रहेंगी। जो सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंचेंगी और मरीज को जिल अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा, वहां पर लेकर पहुंचेंगी।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ के कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुरू होगा श्रद्धालुओं का आगमन, 5 नवंबर को होगा मुख्य स्नान