Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train में पत्रकार और उसकी बहन से बदसलूकी, BJP नेताओं पर लगे संगीन आरोप

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 05:47 PM (IST)

    वंदे भारत ट्रेन में एक पत्रकार और उसकी बहन के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली के रहने वाले पत्रकार भाई-बहन स्किल इंडिया का कवरेज करने ट्रेन में चढ़े थे। मेरठ से ट्रेन के चलते यह वारदात हुई है। लड़की से धक्का-मुक्की करने का आरोप है। इतना ही नहीं उसके भाई को थप्पड़ मारे गए। दोनों ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Vande Bharat Train में पत्रकार और उसकी बहन से बदसलूकी।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। वंदे भारत ट्रेन में एक पत्रकार और उसकी बहन के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली के रहने वाले पत्रकार भाई-बहन स्किल इंडिया का कवरेज करने ट्रेन में चढ़े थे। जानकारी के मुताबिक, मेरठ से ट्रेन के चलते यह वारदात हुई है। लड़की से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, उसके भाई को थप्पड़ मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों भाई-बहन ने वारदात को अंजाम देने का आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाया है। पीड़ित भाई-बहन ट्रेन से हापुड़ में उतरे थे। ऐसे में हापुड़ जीआरपी मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

    दूसरे केबिन से खाना लेने जा रही थी: पीड़ित लड़की

    पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि वो ट्रेन में अपने भाई के साथ खाना लेने जा रही थी, तभी एक अंकल ने उनसे पूछा कि तुम कहां जा रहे है? यह भाजपा का केबिन है। हमने कहा कि हम दूसरे कोच से खाना लेने जा रहे हैं। इस पर उसने कहा कि तुम यहां से नहीं जा सकते। मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। क्या तुम मुझे नहीं पहचानती? इस पर उन्होंने नहीं पहचानने की बात कही।

    वापस लौटने पर की बदसलूकी: पीड़ित लड़की

    इस पर उन्होंने मुझे जाने दिया। जब वापस लौटी तो उन लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की और हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की। वहीं लड़की के भाई का कहना है कि बीजेपी के लोग इस ट्रेन को अपनी ट्रेन बता रहे हैं। क्या वह इस ट्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं। क्या यह उनकी ट्रेन है? क्या हम यहां से नहीं निकल सकते? लड़की के भाई ने कहा कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की।

    उद्घाटन होने पर ऐसी छोटी घटनाएं हो जाती है: पुलिस

    रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। मामला सामने आते ही इसपर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अगर कोई उद्घाटन होता है तो उत्साह में ऐसी छोटी घटनाएं हो जाती है। लेकिन हम रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमकिता पर रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    पीएम मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

    इस ट्रेन का उद्घाटन मेरठ रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे किया गया। उद्घाटन के बाद यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ बजे पहुंचा। यहां से करीब दो सौ यात्री व 40 स्कूली बच्चे ट्रेन से मुरादाबाद और बरेली के लिए रवाना हो गए।

    बता दें, पहले दिन वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया था। यह ट्रेन पांच मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर ठहरी। 

    यह भी पढ़ेंः Meerut-Lucknow Vande Bharat: हापुड़ से भारत माता के जयघोष के साथ रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, छात्रों ने किया सफर