UP News: जेई ने रखी 50 हजार की डिमांड, सौदे का ऑडियो हुआ वायरल; विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
Hapur News एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में जेई को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि किसी मामले को निपटाने के लिए जेई ने किसा ...और पढ़ें

जागरण संवादाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बाबूगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर में एक किसान से किसी मामले को निपाटने के नाम पर जेई ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग की। वहीं, रिश्वत मांगने के आरोप में विभाग द्वारा कार्रवाई कर दी गई है।
वहीं, जेई को निलंबित करने का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। रिश्वत मांगने की जेई की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
अधीक्षण अभियंता की जांच में जेई पर तय हुए आरोप
बताया गया कि अधीक्षण अभियंता की जांच में जेई पर आरोप तय हुए हैं, जिसको निलंबित कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
जेई पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन पहले जेई (अवर अभियंता) राजकुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें काकौड़ी उपकेंद्र पर तैनात जेई राजकुमार भीकनपुर के हाजी अकबर से किसी काम के 40 हजार रुपये मांग रहे थे।
किसान ने 20 हजार रुपये देने की बात कही
इस दौरान सौदा 50 हजार रुपये से शुरू हुआ था, जिसको लेकर पीड़ित किसान ने 20 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन जेई ने 40 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो
इसके बाद पीड़ित किसान ने विधायक से शिकायत की, जिसके बाद जेई और किसान की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विधायक के आवास पर सुनी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग
इसके बाद विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने गढ़ के अधिशासी अभियंता आनंद गौतम को आवास पर बुलाया, जहां पर रिकॉर्डिंग सुनी गई।
जेई को मामले में दोषी ठहराया गया
इस दौरान जेई की रिकॉर्डिंग की पुष्टी की गई, जिसके बाद राजकुमार को लापरवाही बरतने और उपभोक्ता के उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया।
जेई को किया गया निलंबित
वहीं, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस मामले में जेई राजकुमार को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया। जेई को निलंबित किए जाने के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिश्वत मांगने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है कि विभाग में इस तरह के कारनामे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।