क्या मीट कारोबारी के खुलेंगे करोड़ों की टैक्स चोरी राज? हाजी यासीन के ठिकानों पर तीन दिन तक हुई छापामारी
हापुड़ में आयकर विभाग की टीम ने मीट कारोबारी हाजी यासीन और अन्य के ठिकानों पर तीसरे दिन भी छापामारी जारी रखी। सूत्रों के अनुसार, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ जारी है। जल्द ही बड़ी टैक्स चोरी का पर्दाफाश हो सकता है।
-1760609046257.webp)
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जिले में सोमवार सुबह शुरू हुई आयकर विभाग की दिल्ली से आई विशेष टीम की छापामारी तीसरे दिन भी जारी है। पिछले तीन दिनों से प्रमुख मीट कारोबारी हाजी यासीन, दाना कारोबारी असलम कुरैशी, कर अधिवक्ता नितिन गर्ग और उनके भाई गौरव सहित छह से अधिक ठिकानों पर टीम के सदस्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, लाखों-करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी जल्द ही उजागर होगी।
बता दें कि सोमवार सुबह करीब सात बजे दिल्ली से रवाना हुई आयकर विभाग की 50 से अधिक सदस्यीय टीम ने हापुड़ में पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अचानक छापे मारे। टीम ने सबसे पहले बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह रोड पर मीट कारोबारी हाजी यासीन के पुराने घर और ऑफिस पर पहुंचकर दस्तावेजों की तलाशी ली। हाजी यासीन मीट निर्यात का बड़ा नाम हैं। उसकी गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री पर भी समानांतर जांच पहुंची है।
इसके अलावा आवास विकास कालोनी में दाना कारोबारी असलम कुरैशी के आवास पर कार्रवाई भी मीट कारोबारी से जुड़े होने के कारण की जा रही है। श्रीनगर मोहल्ले में हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव और प्रमुख कर अधिवक्ता नितिन गर्ग भी हाजी यासीन के कानूनी सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं। इसके साथ ही नितिन गर्ग के भाई गौरव गर्ग के आवास पर भी टीम ने दबिश दी थी।
यह भी पढ़ें- मीट कारोबारी हाजी यासीन के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी, करीबियों पर भी शिकंजा; जल्द खुलेंगे बड़े राज
पिछले तीन दिनों से टीम के सदस्य कई लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं। बारीकी से दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर सील किया जा रही है। इन दस्तावेजों में संदिग्ध लेन-देन के प्रमाण मिलने की बात कही जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जल्द ही बड़ी टैक्स चोरी से पर्दा हटने वाला है। अभी कार्रवाई जारी है। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।