Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी जान कैसी हो...', मंदिर से घर लौट रही महिला के साथ सरेआम छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 04:21 PM (IST)

    हापुड़ में एक महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला मंदिर से घर लौट रही थी तभी रास्ते में एक आरोपित ने उसके साथ अश्लीलता की। विरोध करने पर आरोपित और उसके भाई ने महिला और उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Hapur Crime: हापुड़ में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। मंदिर से घर लौ रही थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ मेरी जान कैसी हो बोलकर एक आरोपित ने सरेराह अश्लीलता कर दी। विरोध पर आरोपित व उसके भाई ने महिला व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    मंदिर से वापस घर लौटते समय रोका गया रास्ता 

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया कि आठ अप्रैल को वह पूजा-पाठ के लिए गांव स्थित मंदिर में गई थी। मंदिर से वापस घर लौटते वक्त रास्ते में गांव के ही अंश ने उसका रास्ता रोक लिया।

    मेरी जान कैसी हो, बोलकर अंश ने पीड़िता के साथ अश्लीलता का प्रयास किया। मदद के लिए पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके पक्ष के दो लोग मौके पर आ गए। इस पर अंश व उसके भाई सोनू ने पीड़िता व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी।

    पुलिस आरोपितों की कर रही तलाश 

    विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मायावती की भतीजी ने पति समेत सात पर दर्ज कराया केस, जेठ और ससुर पर गंभीर आरोप