Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आई लव मोहम्मद... के लगाए पोस्टर, पुलिस में मची अफरा-तफरी; पोस्टर हटाकर बढ़ाई गई गश्त

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    हापुड़ के कपूरपुर और धौलाना में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को हटाया और गश्त बढ़ा दी। यह विवाद कानपुर से शुरू हुआ था और कई अन्य जिलों में फैल गया था। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    आई लव मोहम्मद के लगाए पोस्टर, पुलिस में मची अफरा तफरी।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले के थाना कपूरपुर और धौलाना क्षेत्र में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगाने से स्थानीय पुलिस और लोगों में खलबली मचा गई। यह पोस्टर रातों-रात सड़क किनारे लगे होल्डिंग पर लगे दिखे, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने तत्काल इन पोस्टरों को हटवाया है। आसपास के जिलों में इस तरह के पोस्टरों से फैले तनाव को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कानपुर जिले में चार सितंबर 2025 को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान आई लव मोहम्मद का साइनबोर्ड लगा। कुछ लोगों ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध किया, जिसके बाद बिना अनुमति जुलूस निकालने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 25 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद बरेली, औरैया, बागपत, उन्नाव, वाराणसी और उत्तराखंड के काशीपुर तक यह विवाद फैल गया।

    बृहस्पतिवार को थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला व धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में आई लव मोहम्मद के होल्डिंग दिखाई दिए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही पोस्ट उतार दिए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पड़ोसी जिलों के हालात को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च और गश्त तेज कर दी है। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। संदिग्धों की पहचान की जा रही है।