UP News: पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा कांड, आपबीती सुन दंग रह गए अफसर; मामले की जांच शुरू
यूपी के हापुड़ (Hapur) में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर प्रताड़ित किया। अब प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़। अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग पूरी न होने पर पति ने थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर उसे प्रताड़ित किया। आरोपी ने पत्नी की हत्या का भी प्रयास किया। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला की विवाहिता ने बताया कि 11 जुलाई 2016 को उसकी शादी जिला गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव चचूला के एक व्यक्ति से हुई थी। पीड़िता के पति का गौतमबुद्धनगर में पीजी (पेइंग गेस्ट) का कारोबार है।
वहीं, शादी के कुछ समय बाद ही पति ने अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
पति के किसी महिला से भी अवैध संबंध
शादी के बाद पीड़िता ने दो बच्चों को जन्म दिया मगर, पति ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। कुछ समय पहले विवाहिता को पता चला कि पति कि किसी महिला से अवैध संबंध है। विरोध पर पति उसे सुनसान जंगल में ले गया जहां चाकू से उसकी हत्या का प्रयास किया। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और पीड़िता को बचाया।
इसके बाद कई बार पति ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। आरोपित की मांग के चलते पीड़िता के पिता ने वर्ष 2017 में पांच व 2019 में ढाई लाख रुपये उसके पति को दे दिए।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा, फिर किया आत्महत्या का प्रयास; पुलिस को बताई ये वजह
इसके बाद भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। काफी समय से आरोपी पीड़िता को तलाक देकर किसी दूसरी महिला से शादी करने की फिराक में है। आरोपी ने पीड़िता के भाई की हत्या कराने की भी धमकी दी है। ऐसे में आरोपित पीड़िता उसके दोनों बच्चों व स्वजन के साथ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कराकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।