Hapur News: बारिश के चलते गिरे तीन मकान, इलाके के लोगों में फैली दहशत
हापुड़ के धौलाना में लगातार बारिश से तीन गांवों में मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बझेड़ा कलां में अनीश के घर की छत गिरी जिससे परिवार बेघर हो गया। निधावली में जयभगवान और मूले की डेरी की दीवारें टूटने से भारी नुकसान हुआ। पिपलेहड़ा में नसीम का घर भी ढह गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने और जर्जर इमारतों को चिन्हित करने की बात कही।

संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ जनपद के धौलाना में बीते तीन दिनों से धौलाना क्षेत्र में हो रही वर्षा के चलते तीन गांव में मकान गिर गए। कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा कलां के रहने वाले अनीश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।
तीन दिन हुई वर्षा के चलते अनीश के घर की छत देर रात गिर गई। छत की गिरने से पहले ही परिवार घर के बाहर अस्थाई व्यवस्था कर ली थी । पूरी रात अनीश और उसकी पत्नी सलमा बेटी नाजिया, इसरा, अलीशा ,बुशरा ,सिमरन, उर्मीरा व अरहान को ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को खाने-पीने का सामान देते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं, दूसरी घटना में ग्राम निधावली के रहने वाले जग्गन के दो पुत्र जयभगवान और मूले भैंस की डेरी खोल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। देर रात हुई वर्षा के चलते जय भगवान की डेरी की लगभग 20 मीटर की दीवार ढह गई इसके साथ ही भूसे का करना भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- चलती कार में खतरनाक स्टंट करते कैमरे में कैद हुआ युवक, एक्शन मोड में आई पुलिस ने दी चेतावनी
बताया गया कि दूसरा भाई मूले भी डेरी का काम करता है। उसकी भी लगभग 20 मीटर लंबी दीवार क्षतिग्रस्त होकर देर रात टूट गई। ग्राम पिपलेहड़ा के मुगल गार्डन के रहने वाले नसीम के घर की छत गिर गई। जिसके चलते पीड़ित परिवार को पड़ोस के मकान में शरण लेने के लिए विवश होना पड़ा।
उपजिलाधिकारी रेनू सिंह ने बताया कि प्रशासन की स्थापना स्तर से हर पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध कराई जा रही है और जर्जर इमारत को चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।