Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती कार में खतरनाक स्टंट करते कैमरे में कैद हुआ युवक, एक्शन मोड में आई पुलिस ने दी चेतावनी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:13 PM (IST)

    हापुड़ में एक युवक का चलती कार में खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। युवक को खिड़की पर खड़े होकर स्टंट करते देखा जा सकता है जिससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई। लोगों ने इस हरकत की आलोचना की है जिसके बाद पुलिस ने ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    युवक का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरनाक स्टंट वायरल

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक द्वारा चलती कार में किया गया खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह युवक ने स्टेयरिंग छोड़कर कार की खिड़की पर खड़े होकर जानलेवा स्टंट किया, जिससे यातायात में चल रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लोगों ने वायरल वीडियो की कड़ी आलोचना करते हुए ऐसे कार्यों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

    इस मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने कहा कि यह खतरनाक स्टंट न केवल स्टंट करने वाले की, बल्कि सड़क पर चलने वाले निर्दोष लोगों की जान को भी गंभीर जोखिम में डालता है।

    यह भी पढ़ें- दोस्तों का माल हड़पने के लिए रची थी खौफनाक साजिश, अब मास्टरमाइंड समेत दो दबोचे

    उन्होंने बताया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ, जो सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह की लापरवाही भरी हरकत करते पाया जाएगा, कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner