Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों का माल हड़पने के लिए रची थी खौफनाक साजिश, अब मास्टरमाइंड समेत दो दबोचे

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:04 PM (IST)

    हापुड़ पुलिस ने लूट की एक घटना का पर्दाफाश किया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों का माल हड़पने के लिए लूट की साजिश रची। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और लूटा गया माल बरामद किया है। जांच में पता चला कि साबिर नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    हापुड़ में दोस्तों का माल हड़पने की साजिश रची थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जनपद में थाना सिंभावली पुलिस ने एक ऐसी लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। जिसकी साजिश एक आरोपी ने अपने ही दोस्तों का माल हड़पने के लिए रची थी।

    बता दें कि 25 अगस्त की देर रात हाईवे पर हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 20 लाख रुपये की कीमत के 111 शाल, घटना में प्रयुक्त कार, दो मोबाइल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। वहीं, घटना में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि लूट की कहानी 25 अगस्त की रात करीब एक बजे से शुरू होती है। जिसमें जिला बरेली के मोहल्ला जगतपुरा का साबिर अपने चार दोस्त वसीम, वाहिद रजा, मोहम्मद महबूब और कार चालक दिल्ली के नूर अहमद के साथ दिल्ली से बरेली लौट रहा था। उनके पास 133 कीमती शाले और दो साड़ियां थीं, जिनकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सारा माल इन पांचों का साझा था, जो वह दिल्ली से खरीदकर ला रहे थे।

    बताया कि रास्ते में थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर के पास हाईवे पर एक चौंकाने वाला मोड़ आया। यहां कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर साबिर की कार को रोक लिया। जिसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर साबिर व उसके दोस्तों का माल और दो मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध पर उनपर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद साबिर ने अपने मोबाइल से कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी।

    घटनास्थल की छानबीन व साबिर और उसके दोस्तों से की गई प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। पुलिस के शक की सुईं साबिर पर जाकर टिक गई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

    चकमा देने के लिए साबिर ने दी थी पुलिस को सूचना

    छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि, साबिर है। घटना के तुरंत बाद उसने खुद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को लूट की सूचना दी। यह उसकी साजिश का हिस्सा था, ताकि मामला असली लगे।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कच्चा मकान ढहा और स्कूल की दीवार गिरी

    थाना प्रभारी सुमित तोमर और उनकी टीम ने गहन जांच की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों का सहारा लिया गया। जांच में पुलिस को साबिर की दोस्तों का माल हड़पने की योजना का पता चला। जिसे उसने अपने चार साथियों के सहयोग से अंजाम दिया था।

    साबिर बोला..हां मैंने की कराई थी लूट

    पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए साबिर और उसके ही मोहल्ले के शादाब को बक्सर फ्लाइओवर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में साबिर ने कबूल किया कि यह उसकी सोची-समझी साजिश थी, जहां उसने अपने ही दोस्तों को धोखा दिया। एसपी ने बताया कि अभी तीन आरोपित फरार हैं। जिनके नाम अभी गोपनीय रखे गए हैं, ताकि वह फरार न हो जाएं। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 15 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी की।

    comedy show banner
    comedy show banner