Hapur में गंगा मेला शुरू, भारी वाहनों को किया डायवर्ट; दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन बुलंदशहर होकर जा रहे
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे कार्तिक मेला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु गंगा स्नान और मेला देखने पहुंच रहे हैं। कार्तिक मेला में भीड़ भाड़ में बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने पहले ही गढ़मुक्तेश्वर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

हापुड़, जागरण संवाददात। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे कार्तिक मेला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु गंगा स्नान और मेला देखने पहुंच रहे हैं। कार्तिक मेला में भीड़ भाड़ में बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने पहले ही गढ़मुक्तेश्वर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
मसूरी गुलावठी मार्ग पर वाहनों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। वाहन चालक स्वयं ही मेले की भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से परहेज करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर रहे हैं।
प्रशासन ने कार्तिक मेले के कारण दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को बुलंदशहर से नरोरा वाया डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद की तरफ डायवर्ट करा हुआ है। जिसके चलते वाहन मसूरी, दादरी से निकलकर धौलाना होते हुए गुलावठी की तरफ रवाना हो रहे हैं।

बन जाती है जाम की स्थिति
मसूरी-गुलावठी मार्ग पर वाहनों के अत्याधिक दबाव के कारण ग्राम देहरा और निधावली में जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की मांग की है। उप जिलाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए इसके निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Hapur News: एनएच-9 के जाम से निजात दिलाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे, 18 फ्लाईओवर-आठ ओवरब्रिज...कुछ ऐसा होगा नजारा
500 कर्मी व्यवस्था में लगे
कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा स्नान मेला में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए 500 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। इनमें 180 से अधिक पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी हैं। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायत सभी मिलकर 500 से अधिक सफाई कर्मी लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।