Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: एनएच-9 के जाम से निजात दिलाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे, 18 फ्लाईओवर-आठ ओवरब्रिज...कुछ ऐसा होगा नजारा

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 06:04 PM (IST)

    केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए इन दिनों जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ कुछ स्थानों पर जमीन को समतल करने का काम शुरू हो चुका है। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर 594 किलोमीटर लंबा सफर तय कर प्रयागराज तक जा रहा है।

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर और आठ ओवरब्रिज भी बनेंगे।

    हापुड़ [गौरव शर्मा]। दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली में दो गोल चक्कर बनेंगे। यहां पर वाहन गंगा एक्सप्रेस-वे पर उतरने और चढ़ने का काम करेंगे। यह गोल चक्कर ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे बनाए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे पर मेरठ और प्रयागराज में दो मुख्य टोल प्लाजा भी बनेंगे। जहा-जहां पर गंगा एक्सप्रेस का उतार-चढ़ाव होगा, वहां पर कुल 12 रैंप टोल प्लाजा भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर और आठ ओवरब्रिज भी बनेंगे। इसमें हापुड़ जिले में गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर भी शामिल हैं, जो शंकरटीला से शुरू होकर अमरोहा जिले के हसनपुर के जीरो प्वाइंट तक बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन को समतल बनाने का काम शुरू

    केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए इन दिनों जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ कुछ स्थानों पर जमीन को समतल करने का काम शुरू हो चुका है। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर 594 किलोमीटर लंबा सफर तय कर प्रयागराज तक जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे हापुड़ जिले के 29 गांवों से गुजर रहा है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी और इसे बनाने का सामान भी पहुंच गया है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 के जाम से मुक्ति भी दिलाएगा।

    जाम से बचने के लिए यह है विकल्प 

    दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन सवारों को यदि ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में जाम मिलता है तो ऐसे वाहन सवार सिंभावली से गुजर रहे नए एनएच-9 पर चढ़ने के बजाय गंगा एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर लखनऊ की ओर जा सकेंगे। कुछ ऐसा ही शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सवार ऐसा कर सकेंगे।

    ईस्टर्न पैरिफेरल जैसे बनेंगे गोल चक्कर

    गंगा एक्सप्रेस-वे पर सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर के बुलंदशहर स्याना रोड पर डासना से गुजर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे गोल चक्कर बनाए जाएंगे। यहां पर गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रवेश और निकास बनेगा। यहां पर वाहन गंगा एक्सप्रेस-वे से उतर और चढ़ सकते हैं।

    दो मुख्य टोल प्लाजा और 12 रैंप टोल प्लाजा बनेंगे

    गंगा एक्सप्रेस-वे पर दो मुख्य टोल प्लाजा बनेंगे। यह मुख्य टोल प्लाजा मेरठ के बिजौली और प्रयागराज में बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पर 12 रैंप टोल प्लाजा बनेंगे। जो टोल देने और टोल लेने का काम करेंगे। यह व्यवस्था कुछ-कुछ ईस्टर्न पेरिफेरल जैसी ही होगी।

    जिले में यहां बनेंगे फ्लाईओवर और ओवरब्रिज

    जिले से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जिले के सिंभावली नहर पुल पर 150 मीटर लंबा फ्लाईओवर, शंकरटीला से हसनपुर जीरो प्वाइंट तक गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर और सिंभावली से गुजर रही रेलवे लाइन पर 90 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। एक्सप्रे-वे का निर्माण करने वाली कंपनी ने बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू करते हुए मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया है।

    प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

    गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल हैं। एनएच-9 पर लगने वाले जाम से निजात के लिए सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर में दो गोल चक्कर भी बनाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों को जाम से नहीं जूझना होगा। इसके अलावा गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा जो फ्लाईओवर बनेगा, यह एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोगों को आनंद की अनुभूति देगा। इस एक्सप्रेस-वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और आठ ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।

    नरेंद्र सिंह, भू-अर्जन अधिकारी गंगा एक्सप्रेस-वे