Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत; पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 01:46 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सादुल्लापुर के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार कामगार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही ...और पढ़ें

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित गांव सादुल्लापुर के निकट निर्माणाधीन पुलिस लाइन के पास शुक्रवार सुबह सड़क पार करते समय अनियंत्रित कार की चपेट में आकर बाइक सवार कामगार की मौत हो गई। कामगार पुलिस लाइन में निर्माण कार्य कर रहा था। ठेकेदार ने उसे कुछ सामान लेने के लिए भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कामगार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कामगार के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    गांव छपकौली के शमशुद्दीन ने बताया कि उसका भतीजा नौशाद (26 वर्षीय) पिछले छह माह से सादुल्लापुर पर निर्माणाधीन पुलिस लाइन में मजदूरी का काम कर रहा था। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह भी वह काम पर पुलिस लाइन पहुंचा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ठेकेदार ने उसे कुछ सामान लेने के लिए भेजा। नौशादबाइक से सामान लेने जा रहा था। हाईवे पर सड़क पर करते समय अनियंत्रित कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    राहगीरों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस मामले की जानकारी के बाद परिजन थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    यह भी पढ़ें- व्यापारी को गोली मारने के मामले में हापुड़ पुलिस खाली हाथ, चार दिन में भी नहीं लग सका आरोपियों का सुराग

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल

    शमशुद्दीन ने बताया कि नौशाद की मौत से उसकी पत्नी नगमा और पुत्री व पुत्र आहिल और अरहम का रो-रोकर बुरा हाल है। नौशाद के बड़े भाई अमीरुद्दीन और फिरौद्दीन है। उसके पिता अली हसन और माता का पहले ही इंतकाल हो चुका है। ऐसे में नौशाद के परिवार की परवरिश को लेकर समस्या हो गई है।