Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे के साथ दबोचा गया एक तस्कर

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    हापुड़ पुलिस ने अमीपुर नंगौला मार्ग पर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पिलखुवा क्षेत्र में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। फैक्ट्री से हथियार और बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी हथियारों को 5 से 7 हजार रुपये में बेचता था और प्रदेश के विभिन्न जिलों में तस्करी करता था। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हापुड़ पुलिस ने शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात अमीपुर नंगौला मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक तमंचा और एक कारतूस के साथ हथियार तस्कर जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के महेश को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर थाना पिलखुवा क्षेत्र के दतैड़ी से मुकीमपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, फैक्ट्री से लोहे का गुटखा, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, चार पाइप बैरल, प्लास, दो पेचकश, पांच रेती, हथौड़ा, तीन शुंभी, सात ग्राइंडर के ब्लेड, सात नाल, अधबनी, 206 हैमर, 11 ट्रिगर, दो तमंचे, एक खोखा कारतूस, तीन अधबने तमंचे व हथियार बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मंगलवार देर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अमीपुर नंगौला मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक हथियार तस्कर मौजूद है। वह हथियारों की तस्करी के इरादे से वहां खड़ा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे।

    पुलिस को देखकर वहां खड़े संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के महेश के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपित से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।

    पुलिस ने आरोपित से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपित ने बताया कि वह थाना पिलखुवा क्षेत्र के दतैड़ी से मुकीमपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित खंडहर में अवैध ढंग से शस्त्र बनाने का काम करता है।

    इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना पुलिस के साथ उन्होंने खंडहर पर कार्रवाई की। खंडहर से अवैध हथियार व हथियार बनने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ खंडहर में हथियार बनाने शुरू किए थे। कई लोगों को वह शस्त्र बनाना सिखाकर इस धंधे में धकेल चुका है।

    यह भी पढ़ें- UP News: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स

    पुलिस से बचने के लिए वह जंगल स्थित ईख के खेत में बैठकर हथियार बनाता था। कुछ दिनों के अंदर ही अपना ठिकाना बदल देता था। बरसात के मौसम के चलते वह खंडहर में हथियार बना रहा था। वह पांच से सात हजार रुपये में तमंचा अराजक तत्वों को हथियार बिक्री करता था। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मांग के हिसाब से हथियारों की तस्करी की जाती थी। पुलिस को आरोपित से जुड़े कुछ अन्य आरोपितों के बारे में इनपुट मिला है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।