UP News: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स
हापुड़ में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एंटी-रोमियो स्क्वाड सक्रिय रहेंगी और सोशल मीडिया पर भी अफवाहों पर नजर रखी जाएगी। एसपी ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त 2025 को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआइजी कलानिधि नैथानी के जिले के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद अधिकारी व्यापक पुलिस प्रबंध करने में जुट गए हैं। पर्व के दौरान भारी भीड़, यातायात और मेले जैसे आयोजनों को देखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने की योजना बनाई है।
सुरक्षा के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले की सुरक्षा में एसपी, एएसपी, सीओ व थानेदारों के अलावा अन्य निरीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। सुरक्षा में होमगार्ड/पीआरडी और पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। 11 एंटी रोमियो स्क्वाड जिले में सक्रिय रहेंगी। ताकि छेड़खानी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। हापुड़ में पांच मेलों का आयोजन प्रस्तावित। जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
यह है पुलिस का प्लान
बाजारों में सतर्कता : रक्षाबंधन से पहले बाजारों में राखी और मिठाई की खरीदारी के कारण भीड़ बढ़ेगी। छेड़खानी, चेन स्नैचिंग, और जेबकट्टों पर नजर रखने के लिए एंटी-रोमियो और गुंडा दमन दल सक्रिय रहेंगे।
यातायात प्रबंधन : रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, और मुख्य मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। रोडवेज और सवारी वाहनों के संचालकों के साथ समंवय कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
सड़क सुरक्षा : मोटरसाइकिल और निजी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित मार्गों पर यातायात और सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी : बाजारों और पार्कों में सघन तलाशी और एंटी-सबोटाज चेकिंग होगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस पिकेट पर जवान तैनात रहेंगे।
महिला सुरक्षा : सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मी और एंटी-रोमियो स्क्वाड विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे।
सोशल मीडिया की निगरानी : अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर रोकथाम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष और सोशल इंटरनेट मीडिया सेल को सतर्क रखा गया है।
सामुदायिक सहयोग
डीआइजी ने अधिकारियों को शांति समितियों, धर्मगुरुओं और स्थानीय नागरिकों के साथ गोष्ठियां आयोजित करने के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, नगर निगम, स्वास्थ्य, और विद्युत विभाग के साथ समंवय कर उत्सव को सुचारू बनाने की तैयारी की गई है।
पुलिस की अपील
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिलेवासियों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। थाना प्रभारी स्वयं भ्रमणशील रहकर छोटी से छोटी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।