Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसी मोहब्बत! प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने चुन ली मौत; ब्लैकमेल किए जाने से परेशान थी युवती

    हापुड़ में एक युवती ने प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद के मोइन नामक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    हापुड़ में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया।

    केशव त्यागी, हापुड़। कहते हैं प्यार में प्रेमी युगल एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। मगर, जिले में हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी से परेशान प्रेमिका ने जहर देकर अपनी जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। पहले प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया था। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिया। इन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर बार-बार प्रेमिका को ब्लैकमेल कर प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाए। आखिरकार, आरोपित के उत्पीड़न से परेशान होकर प्रेमिका ने मौत को गले लगा लिया।

    वहीं, इस मामले में चौकी व कोतवाली पर शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं की गई। अब एसपी के आदेश पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी उसकी 21 वर्षीय पुत्री की मुलाकात जिला गाजियाबाद के गांव नाहली के मोइन से हुई थी।

    बताया कि मोइन ने पुत्री से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसी बीच आरोपित ने पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने मोबाइल फोन से पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद आरोपित ने पुत्री को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो व फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर आरोपित ने बार-बार पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। लोक-लाज के कारण पुत्री इसके बारे में किसी को कुछ न बता सकी।

    यह भी पढ़ें- Hapur में दिल दहला देने वाला हादसा, भरभराकर गिरी छत; मलबे में दबे कई लोग और फैल गई दहशत

    कुछ दिन पहले पुत्री ने हिम्मत कर स्वजन को आपबीती सुनाई। जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। समाज के डर से पीड़ित व उसके स्वजन ने आरोपित को कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 11 अगस्त 2025 को मोइन ने पुत्री को कॉल किया। आरोपित ने पुत्री पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी।

    बताया कि आरोपित के उत्पीड़न से परेशान होकर देर रात के वक्त पुत्री ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुत्री की हालत खराब होने पर वह उसे अस्पताल ले गया। जहां पुत्री ने उसे पूरी घटना बताई। अस्पताल में पुत्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    शिकायत पर नहीं की पुलिस ने कार्रवाई

    पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत चौकी नंगौला पर तैनात दारोगा से की थी। तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की। चौकी प्रभारी ने पीड़ित से एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए और उसे घर भेज दिया। इसके बाद बार-बार व चौकी थाने के चक्कर काटता रहा वहीं, जांच की बात कर उसे टकरा दिया गया। मंगलवार को पीड़ित ने एसपी से शिकायत की।

    मामले में शिकायत मिली थी। जिसकी जांच कराई गई। जांच के आधार पर आरोपित के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस की कार्यशैली की भी जांच की जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी