Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बस एक पैग और… दोस्तों से शर्त लगाकर पीता गया शराब, अचानक खराब हो गई हालत, अस्पताल पहुंचते ही उड़ गए होश

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 09:18 PM (IST)

    थाना और गांव बाबूगढ़ में रविवार देर शाम दोस्तों से शर्त लगाने के बाद एक व्यक्ति ने अत्याधिक शराब पी ली। इस कारण व्यक्ति की मौत हो गई। स्वजन ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर मृतक को ज्यादा शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

    Hero Image
    गांव बाबूगढ़ में छानबीन करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। थाना और गांव बाबूगढ़ में रविवार देर शाम दोस्तों से शर्त लगाने के बाद एक व्यक्ति ने अत्याधिक शराब पी ली। इस कारण व्यक्ति की मौत हो गई। स्वजन ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर मृतक को ज्यादा शराब पिलाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

    गांव के एक खाली प्लॉट में पी शराब

    गांव बछलौता की सुनम देवी ने बताया कि रविवार शाम गांव के कुछ व्यक्ति उसके पति प्रमोद(45) को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद सभी गांव स्थित एक खाली प्लॉट में पहुंचे, जहां सभी ने शराब का सेवन किया।

    ज्यादा शराब पीने की शर्त लगाने का आरोप

    आरोप है कि इस दौरान दोस्तों ने पति से ज्यादा शराब पीने की शर्त लगाई। शर्त के बाद उन्होंने पति को अत्याधिक शराब पिला दी, जिसके बाद पति बेहोश हो गए। पति को अचेत अवस्था में पड़ा छोड़कर सभी लोग वहां से फरार हो गए।

    बेहोशी की हालत में छोड़कर गए

    देर शाम एक ग्रामीण ने सूचना दी कि पति बेहोशी की हालत में प्लॉट में पड़ा है। इस पर वह स्वजन के साथ वहां पहुंची। पति को पास के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। मौके से दस खाली पव्वा भी मिले हैं।

    ये भी पढ़ें- Hapur News: बंद पड़े मकान में घुसे चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ, रिपोर्ट दर्ज

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी पटनीश ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी स्वजन ने तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।