Hapur News: बंद पड़े मकान में घुसे चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ, रिपोर्ट दर्ज
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट ने गांव शहाबुद्दीन नगर के अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह हापुड़ में एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। गांव स्थित मकान पर उसने ताला लगाया हुआ है। 22 दिसंबर की रात उसकी गैरमौजूदगी में चोर मकान में घुस गए। चोर मकान से लाखों रुपयों की कीमत के सोने - चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

केशव त्यागी, हापुड़। भले ही पुलिस दिन रात गश्त के दावे ठोक रही हो, लेकिन जिले में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
एक बार फिर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव शहाबुद्दीन नगर में चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर लाखों का माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट ने गांव शहाबुद्दीन नगर के अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह हापुड़ में एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। गांव स्थित मकान पर उसने ताला लगाया हुआ है। 22 दिसंबर की रात उसकी गैरमौजूदगी में चोर मकान में घुस गए। चोर मकान से लाखों रुपयों की कीमत के सोने - चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिल
मामले की जानकारी पर शनिवार दोपहर पीड़ित को हुई तो वह अपने गांव पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है। एसओजी व सर्विलांस की टीम भी चोरों से जुड़े सुराग जुटाने में लगी हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।