Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ लाठीचार्ज केस: वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर तहसील चौराहे पर लगाया जाम, पुलिस के खिलाफ लगाए जमकर नारे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 12:32 PM (IST)

    एक दूसरे का हाथ पकड़ कर अधिवक्ता ने मानव श्रृंखला बनाते हुए तहसील चौराहे पर गोल घेरा तैयार कर दिया। देखते ही देखते दिल्ली रोड गढ़ रोड मेरठ रोड व बुलंदशहर रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बार अध्यक्ष ने बताया कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

    Hero Image
    हापुड़ लाठीचार्ज केस: वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर तहसील चौराहे पर लगाया जाम

    हापुड़, जागरण संवाददाता। लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहकर अधिवक्ता कचहरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

    हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति ने बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ता शहर के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जाहिर करने का आह्वान किया था।

    इसके चलते अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जाहिर किया। करीब दस मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता कचहरी लौट गए।

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ता करीब 11.40 बजे पैदल मार्च करते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचे।

    Hapur Lathi-Charge: हापुड़ के डीएम व एसपी का तबादला न होने से आक्रोश, अधिवक्ताओं ने कचहरी में किया प्रदर्शन

    इन मार्गों पर लगी वाहनों की लंबी कतार

    एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अधिवक्ता ने मानव श्रृंखला बनाते हुए तहसील चौराहे पर गोल घेरा तैयार कर दिया। देखते ही देखते दिल्ली रोड, गढ़ रोड, मेरठ रोड व बुलंदशहर रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बार अध्यक्ष ने बताया कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी हाल में अधिवक्ता कामकाज पर नहीं लौटेंगे। उधर, अधिवक्ताओं के जाने के बाद जाम में फंसे लोगों ने रात की सांस ली।