UP Advocate Strike: अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को बागपत के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर ताला लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यालय पहुंचे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। उनकी मांग है कि घटना में शामिल पुलिसवालों को बर्खास्त तथा घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए।

जागरण संवाददाता, बागपत। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को बागपत के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर ताला लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यालय पहुंचे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे।
जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बागपत उप निबंधक कार्यालय पर नारेबाजी करते पहुंचे। अधिवक्ताओं को देख कार्यालय से अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग बाहर आ गए। अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि घटना में शामिल पुलिसवालों को बर्खास्त तथा घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए।
हापुड़ के डीएम व एसपी का अति शीघ्र स्थानांतरण हो। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा। वहीं अधिवक्ताओं की हड़ताल से वादकारी परेशान हैं। महत्वपूर्ण केसों की पैरवी भी बाधित हो रही है। धरना-प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार तोमर, महामंत्री संदीप ठाकुर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार के अलावा उपाध्यक्ष चांदवीर राणा, देवेंद्र आर्य, सतेंद्र खोखर, अजित सिंह, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP Politics: गणित के गड़बड़झाले में उलझे BJP सांसद, सपा के शिवपाल यादव ने यूं ली चुटकी; VIDEO हो रहा वायरल
समस्याओं को लेकर एएसपी से मिले अधिवक्ता
चांदीनगर थाने में एक अधिवक्ता व उनके भाई के साथ की गई मारपीट व अभद्रता की घटना समेत कई समस्याओं को लेकर अधिवक्ता एएसपी मनीष कुमार मिश्र से मिले। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। एएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।