Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Advocate Strike: अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे

    By Kapil KumarEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 04:18 PM (IST)

    हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को बागपत के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर ताला लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यालय पहुंचे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। उनकी मांग है कि घटना में शामिल पुलिसवालों को बर्खास्त तथा घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए।

    Hero Image
    हापुड़ में हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।

    जागरण संवाददाता, बागपत। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को बागपत के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर ताला लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यालय पहुंचे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बागपत उप निबंधक कार्यालय पर नारेबाजी करते पहुंचे। अधिवक्ताओं को देख कार्यालय से अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग बाहर आ गए। अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि घटना में शामिल पुलिसवालों को बर्खास्त तथा घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए।

    हापुड़ के डीएम व एसपी का अति शीघ्र स्थानांतरण हो। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा। वहीं अधिवक्ताओं की हड़ताल से वादकारी परेशान हैं। महत्वपूर्ण केसों की पैरवी भी बाधित हो रही है। धरना-प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार तोमर, महामंत्री संदीप ठाकुर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार के अलावा उपाध्यक्ष चांदवीर राणा, देवेंद्र आर्य, सतेंद्र खोखर, अजित सिंह, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: UP Politics: गणित के गड़बड़झाले में उलझे BJP सांसद, सपा के शिवपाल यादव ने यूं ली चुटकी; VIDEO हो रहा वायरल

    समस्याओं को लेकर एएसपी से मिले अधिवक्ता

    चांदीनगर थाने में एक अधिवक्ता व उनके भाई के साथ की गई मारपीट व अभद्रता की घटना समेत कई समस्याओं को लेकर अधिवक्ता एएसपी मनीष कुमार मिश्र से मिले। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। एएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    ये भी पढ़ें: वायुसेना दिवस पर UP में होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, PM मोदी; राष्ट्रपति मुर्मु समेत कई दिग्गज होंगे शामिल!