Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पिता-पुत्र की जोड़ी बनी चर्चा का विषय, पूरे गांव में बांटी गई मिठाई; अब एक साथ पहनेंगे पुलिस की वर्दी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:05 PM (IST)

    हापुड़ के उदयपुर नंगला गांव में यशपाल फौजी और उनके बेटे शेखर नागर का यूपी पुलिस में एक साथ चयन हुआ है। सेना से सेवानिवृत्त यशपाल और उनके बेटे ने साथ में परीक्षा की तैयारी की। यशपाल ने 16 साल सेना में सेवा की है। दोनों के एक साथ चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटी जा रही है।

    Hero Image
    पिता और पुत्र का एक साथ पुलिस विभाग में चयन हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ जनपद के गांव उदयपुर नंगला के रहने वाले यशपाल फौजी और उनका बेटा शेखर नागर दोनों का एक साथ यूपी पुलिस में चयन हुआ है। दोनों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया है। यशपाल नागर सेना से सेवानिवृत हैं और उनकी आयु 41 वर्ष है। वहीं उनके बेटे शेखर की आयु 18 वर्ष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प यह है कि दोनों ने पुलिस परीक्षा की तैयारी भी साथ-साथ की थीं। वह दोनों एक-दूसरे के डाउट क्लीयर करते और देर रात तक तैयारी करने में व्यस्त रहते। पिता-पुत्र का एक साथ पुलिस में चयन होने का मामला जिले में चर्चा बना हुआ है। 

    यशपाल नागर ने बताया कि वह 18 साल की आयु में 2003 में सेना में भर्ती हुए थे। वहां पर 16 साल देश सेवा की। उसके बाद 2019 में सेवानिवृत होकर आ गए। पूरे समय में उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और शरीर को फिट रखा हुआ है।

    इस दौरान उनका बेटा शेखर नागर पुलिस की तैयारी करने लगा। वह बेटे को तैयारी कराने के प्रयास में खुद भी पुलिस की तैयारी करने लगे। देर रात तक पढ़ने के साथ ही सुबह को दौड़ लगाने और व्यायाम करने के दौरान साथ ही रहते। दोनों ने पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी ज्वाइन कर ली। वह साथ-साथ पड़ते और एक-दूसरे की सहायता भी करते। यशपाल नागर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के साथ दोस्त की तरह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की। 

    2023 में जब यूपी पुलिस की भर्ती निकली तो यशपाल नागर का पुत्र शेखर नागर भी 18 वर्ष पूरे कर चुका था। दोनों पिता-पुत्र ने एक साथ फॉर्म भरते हुए ऑनलाइन तैयारी शुरू कर दीं। 2024 में परीक्षा के बाद आए रिजल्ट में दोनों का चयन हो गया। अब जब नियुक्ति पत्र सौंप जा रहे हैं तो पिता पुत्र का एक ही बैच में चयनित होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Hapur में 58 करोड़ से फटाफट होंगे विकास कार्य, नाली-सड़कें होंगी चकाचक; लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    शेखर नागर ने बताया कि वह बेहद खुश है और उनके पिता भी अब सेना की नौकरी से सेवानिवृत होकर 41 वर्ष की आयु में पुलिस की वर्दी पहन कर देश सेवा करेंगे। यूपी पुलिस में विशेष रूप से सेना के सेवानिवृत जवानों के लिए कोटा निर्धारित किया होता है। जिसके तहत यशपाल नागर का चयन हुआ है। अब दोनों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है।

    यह भी पढ़ें- पहले भांजी से किया प्रेम विवाह, फिर हत्या कर गांव में जला दिया शव; यूपी से दिल्ली तक मचा हड़कंप

    इस अवसर पर पूरे गांव में मिठाई का वितरण किया गया है। यशपाल नागर के भाई दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और उनके पिता सेवानिवृत अध्यापक हैं।