Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भांजी से किया प्रेम विवाह, फिर हत्या कर गांव में जला दिया शव; यूपी से दिल्ली तक मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:29 PM (IST)

    दिल्ली की एक युवती की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा है, जिसने कथित तौर पर उसे पीट-पीटकर मार डाला और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। यह जानकारी प्रेमी की भांजी ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती के परिवार को दी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

    Hero Image

    (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सिंभावली। भांजी से प्रेम विवाह के बाद युवती की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवती दिल्ली की रहने वाली थी और उसका अंतिम संस्कार अप्रैल में क्षेत्र के गांव खुड़लिया में कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी युवती के स्वजन को आरोपित की भांजी ने 20 जून को इंस्टाग्राम पर दी। इस पर युवती के स्वजन दिल्ली से सिंभावली पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस गांव में मामले की जांच कर रही है।

    क्या है पूरा मामला?

    दिल्ली के गंगा विहार कॉलोनी की रहने वाली लता ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ का सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में हैं। बुआ का लड़का अजीत 2023 में लता की नाबालिग पुत्री साक्षी को लेकर भाग गया था।

    इस संबंध में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया था। आरोप है कि अजीत लड़की को लेकर दोबारा और पकड़े जाने पर फिर तीसरी बार बहला-फुसलाकर ले गया। उसके बाद स्वजन ने सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते उनका पीछा नहीं किया। उसके बाद बेटी साक्षी व अजीत मेरठ में रह रहे थे।

    20 जून 2025 को अजीत की भांजी ने इंस्टाग्राम पर सूचना दी कि अजीत ने 14 अप्रैल को साक्षी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार खुडलिया गांव पहुंचा, तो वहां पर कोई जानकारी नहीं मिली। स्वजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया।

    एसएसआई वासुदेव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसारसाक्षी की मौत बीमारी से मेरठ में हुई थी। उसके बाद खुडलिया गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली के रहने वाली मृतका की मां की शिकायत पर जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।