Hapur: गोदाम 10 किमी दूर बनने से किसानों में नाराजगी, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
हापुड़ में आधा दर्जन गांवों के किसानों ने एआर कापरेटिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि सीडीओ के आदेश के बावजूद गोदाम को 10 किमी दूर बनाया जा रहा है जिससे उन्हें परेशानी होगी। वे चाहते हैं कि गोदाम दस्तोई में बने क्योंकि यह स्थान सुलभ है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने एआर कापरेटिव पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। किसान यूनियन के बैनर तले किसान पहले कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने विकास भवन पर जोरदार नारेबाजी की। वहां से किसान संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने आरोप लगाया कि जमीन की व्यवस्था होने और सुविधाजनक होने के चलते सीडीओ के आदेश के बावजूद समिति के गोदाम को दस किसी की दूरी पर बनाया जा रहा है। वहां से उर्वरक व अन्य सामान लेने जाने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
किसानों ने बताया कि न्याय पंचायत बदनौली में किसान सेवा समिति का निर्माण प्रस्तावित है। बदनौली ग्राम पंचायत में दादरी, जोगीपुरा, दस्तोई, बदनौली, नगौला और सरावा आदि गांव आते हैं। इन गांवों के किसानों के लिए नगौला केंद्र में पड़ता है। यहां तक सभी का आवागमन सुलभ है।
समिति बनाने के लिए यहां पर पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है। उसके बावजूद एआर कापरेटिव नंगोली गांव में समिति का गोदाम बनवाने जा रहे हैं। यह गांव आसपास के गांवों के किसानों को 10 किमी की दूरी पर पड़ता है। ग्रामीण इसको दस्तोई में ही स्थापित कराने के पक्षधर हैं। अन्य स्थान पर इसका निर्माण कराना न्याय संगत नहीं है।
यह भी पढ़ें- Hapur: बाढ़ से जूझ रहे लोगों को चार दिन से राहत, येलो अलर्ट से नीचे आया गंगा का जलस्तर
भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल सचिव ललित चौधरी ने बताया कि किसानों की सुविधा के अनुसार ही समिति का कार्यालय और गोदाम बनाने होंगे। मनमाने तरीके से निर्माण नहीं चलने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी और सीडीओ को सौंपे ज्ञापन पर महिपाल सिंह, अमरदीप सिंह, कुंवरसैन, सुदेश पाल, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बाल किशोर, अमित कुमार और संदीप आदि के हस्ताक्षर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।