Hapur police encounter: हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच धांय-धांय... पैर में गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर
Hapur crime news हापुड़ के पिलखुवा में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश जिसके पैर में गोली लगी घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। घायल बदमाश कोतवाली नगर क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

केशव त्यागी, हापुड़। UP crime News हापुड़ में थाना पिलखुवा पुलिस व बाइक सवार दो बदमाशों के बीच रविवार देर रात जीएस मेडिकल कॉलेज मार्ग स्थित संतो गढ़ी चौराहा के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, एक खोखा, एक कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रविवार देर रात थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना दी कि जीएस मेडिकल कॉलेज मार्ग स्थित संतो गढ़ी चौराहा के पास बाइक सवार दो बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं।
सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बाइक सवार दो संदिग्धों ने फरार होने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से कोतवाली नगर के मोहल्ला जसरूपनगर कॉलोनी का दीपक घायल हो गया।
जबकि, उसका साथी मोहल्ला चमरी का गुड्डू पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से अवैध हथियार व बाइक बरामद की। जिसके बाद उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- गढ़मुक्तेश्वर में बाढ़ के बाद दूसरे संकट ने जमाया 'डेरा', कई गांव के ग्रामीणों के लिए पशुओं का पेट भरना मुश्किल
वहीं, छानबीन के दौरान पता चला कि दीपक नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, छिनैती व अन्य गंभीर मामलों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार गुड्डू की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहले बढ़ाता था जान-पहचान, फिर देता था लूट को अंजाम
एक तरफ जहां पुलिस हाइटेक बन रही है। वहीं, बदमाश भी अपराध के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ऐसा ही अनोखे तरीके से दीपक लूट की वारदातों को अंजाम देता था। रात के वक्त वह उन स्थान पर खड़ा होता था जहां, यात्री सवारी के इंतजार में खड़े होते थे। वह यात्री बनकर लोगों से जान पहचान बनाता था। इसी बीच उसके सदस्य वहां वाहन लेकर आता थे। जिसमें वह यात्रियों के साथ बैठ जाता था। जिसके बाद हथियारों के बल पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। करीब एक माह पहले बदमाश ने साथियों संग मिलकर मोनाड यूनिवर्सिटी के पास एक युवती से मोबाइल लूटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।