Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में महिला पर तेजाब फेंकने का आरोप, अस्पताल में भर्ती; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    हापुड़ में एक महिला ने पड़ोसी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। पीड़िता को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला किरायेदारी के विवाद से जुड़ा है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक तड़के उसके कमरे में घुसा और उस पर तेजाब डाला जिससे उसकी आंखों में जलन हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    महिला पर तेजाब फेंकने का आरोप, अस्पताल में भर्ती

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बृहस्पतिवार तड़के पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस का दावा है कि मामला किरायेदारी के विवाद का है। महिला की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें तेजाब से शरीर झुलसने की बात सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला त्रिलोकीपुरम की करिश्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के वह अपनी बहन के साथ कमरे में सो रही थी। सुबह करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके कमरे में घुसा आया। आरोप है कि आरोपित ने उस पर तेजाब फेंक किया। इस हमले में करिश्मा की आंखों में जलन और सूजन आ गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अभी भी उसका उपचार जारी है।

    बताया जा रहा है कि करिश्मा की शादी कुछ समय पहले मेरठ के किठौर क्षेत्र के भिड़ौड़ा के एक युवक से हुई थी, लेकिन वह इस समय मायके में रह रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक पर महिला तेजाब फेंकने का आरोप लगा रही है वह उसके चाचा के मकान में किराए पर रहती है।

    दो दिन पहले मकान मालिक व महिला पक्ष के बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद मालिक ने महिला से मकान खाली करने के लिए कहा था। मामला किराएदारी के विवाद का है। प्रारंभिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल तेजाब फेंकने की घटना प्रकाश में नहीं आ रही है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Hapur Accident: हापुड़ में स्कूल बस पलटने से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बच गए 25 बच्चे