हापुड़ में महिला पर तेजाब फेंकने का आरोप, अस्पताल में भर्ती; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ में एक महिला ने पड़ोसी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। पीड़िता को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला किरायेदारी के विवाद से जुड़ा है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक तड़के उसके कमरे में घुसा और उस पर तेजाब डाला जिससे उसकी आंखों में जलन हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बृहस्पतिवार तड़के पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस का दावा है कि मामला किरायेदारी के विवाद का है। महिला की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें तेजाब से शरीर झुलसने की बात सामने नहीं आया है।
मोहल्ला त्रिलोकीपुरम की करिश्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के वह अपनी बहन के साथ कमरे में सो रही थी। सुबह करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके कमरे में घुसा आया। आरोप है कि आरोपित ने उस पर तेजाब फेंक किया। इस हमले में करिश्मा की आंखों में जलन और सूजन आ गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अभी भी उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि करिश्मा की शादी कुछ समय पहले मेरठ के किठौर क्षेत्र के भिड़ौड़ा के एक युवक से हुई थी, लेकिन वह इस समय मायके में रह रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक पर महिला तेजाब फेंकने का आरोप लगा रही है वह उसके चाचा के मकान में किराए पर रहती है।
दो दिन पहले मकान मालिक व महिला पक्ष के बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद मालिक ने महिला से मकान खाली करने के लिए कहा था। मामला किराएदारी के विवाद का है। प्रारंभिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल तेजाब फेंकने की घटना प्रकाश में नहीं आ रही है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।