UP Crime: अकेली पत्नी ने कुछ युवकों को बुलाया घर, जैसे ही पति पहुंचा तो निकल पड़ी चीख; फिर जो हुआ...
हापुड़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राहुल त्यागी नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी ने गौरव नामक युवक और उसके साथियों को घर बुलाया था जिन्होंने उस पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। पति की गैरमौजूदगी में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली पत्नी ने एक युवक और उसके अज्ञात साथियों को घर बुला लिया।
पीड़ित के घर पहुंचने पर आरोपितों ने हत्या के इरादे से उसे दबोच लिया। शोर मचाने के बाद आरोपित भागने लगे। मगर, लोगों ने एक आरोपित को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। मामले में पीड़ित ने अपनी पत्नी व युवक से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उसने पत्नी से आधे घंटे बाद घर लौटने की बात कही
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी के राहुल त्यागी ने बताया कि 11 जुलाई की सुबह करीब नौ अपने घर से निकला था। उसने पत्नी से आधे घंटे बाद घर लौटने की बात कही थी। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अनिता ने फोन कॉल कर गांव श्यामनगर के गौरव व उसके अज्ञात साथियों को घर बुला लिया।
हापुड़ स्थित एक शोरूम में फाइल जमा करने के बाद पीड़ित घर पहुंचा। घर में मौजूद आरोपितों ने हत्या के इरादे से पीड़ित को दबोच लिया। जान बचाने के लिए पीड़ित किसी तरह घर के बाहर आ गया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
गौरव और उसके साथियों ने फरार होने का प्रयास किया
जिन्हें देखकर गौरव व उसके साथियों ने फरार होने का प्रयास किया। मगर, लोगों ने पीछा करते हुए गौरव को दबोच लिया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव को अभिरक्षा में लेकर थाने ले गई।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी व गौरव मिले हुए हैं। दोनों उसकी हत्या की फिराक में है। ऐसे में वह डर के माहौल में जीने को मजबूर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।