हापुड़ यातायात पुलिस की अनूठी पहल, क्यूआर कोड से PET-2025 के अभ्यर्थियों को मिलेगा आसान रास्ता
हापुड़ यातायात पुलिस ने पीईटी परीक्षा-2025 के अभ्यर्थियों के लिए अनूठी पहल की है। क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल मैप से परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। रेलवे स्टेशन बस अड्डे जैसे स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिससे बाहर से आने वाले छात्रों को सुविधा होगी। इससे यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। किसी भी परीक्षा में एक अभ्यर्थी शामिल नहीं होता बल्कि, उसमें शामिल होती हैं वर्षों की मेहनत, त्याग और परिवार की उम्मीदें। इस संवेदनशील सोच को आधार बनाकर यातायात यातायात पुलिस ने पीइटी परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अनूठी और तकनीकी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत परीक्षार्थी अब क्यूआर कोड स्कैन करके गूगल मैप की मदद से अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकते हैं। यह पहल न केवल छात्रों के लिए राहतकारी है, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
तकनीकी से आसान होगी राह
यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौराहों, कोचिंग संस्थानों और परीक्षा केंद्रों से संबंधित मार्गों पर गूगल मैप आधारित क्यूआर कोड लगाए हैं। इन्हें स्कैन करने पर अभ्यर्थी अपने मोबाइल फोन पर तुरंत अपने परीक्षा केंद्र की सटीक लोकेशन और रास्ते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगी जो जिले के बाहर से बाहर आएंगे और स्थानीय मार्गों से अपरिचित होंगे। इस पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परीक्षा के दिन होने वाली जल्दबाजी और भटकाव की स्थिति से भी बचा जा सकेगा। ऐसे में अभ्यर्थी चाहे ट्रेन से उतरें या बस से, बस एक स्कैन और आप सीधे अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे।
यातायात प्रबंधन में भी मददगार
परीक्षा के समय शहर में जाम और अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिलती है। हापुड़ में हर साल हजारों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आते हैं, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है। यातायात पुलिस का मानना है कि इस व्यवस्था से न केवल परीक्षार्थियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यातायात प्रबंधन में भी सहायक होगी।
बोले यातायात प्रभारी
"यह क्यूआर कोड सुविधा एक छोटा सा प्रयास है, जो अभ्यर्थियों की राह को आसान बनाएगा और उन्हें अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।"
-छविराम, यातायात प्रभारी
यह भी पढ़ें- हापुड़ में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, किराएदार बना मालिक; दो-दो योजनाएं हो गई स्वीकृत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।