Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म मामले में बड़ा खेल करने वाले SSI सस्पेंड, दैनिक जागरण ने किया था मामले का पर्दाफाश

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 04:01 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म मामले में लापरवाही के चलते एक एसएसआई को निलंबित कर दिया गया है। दैनिक जागरण के खुलासे के बाद यह कार्रवाई हुई। एसएसआई ने मृत महिला के बयानों के आधार पर दो आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी जिसके बाद जांच सीओ को सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की सिफारिश की गई।

    Hero Image
    मृतका के बयान दर्ज कर एसएसआइ ने आरोपितों को पहुंचाया फायदा।

    जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच में खेल करने के आरोपी एसएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले का पर्दाफाश दैनिक जागरण ने किया था।

    वहीं, जांच अधिकारी एसएसआई ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो को चार्जशीट में क्लीनचिट दे दी गई। जिन गवाहों के बयान पर यह क्लीनचिट दी गई है, उनमें दुष्कर्म पीड़िता की मां भी शामिल है। जबकि उनकी मौत तीन साल पहले ही हो गई थी। दरोगा ने मृत महिला के बयानों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले के आरोपियों को भी बचा दिया। चर्चा है कि इसके लिए लाखों का लेनदेन हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह था मामला

    बाबूगढ़ थाने में सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग 16 जुलाई 2025 को अपराध संख्या 184 पर दर्ज किया गया था। आरोपितों ने महिला की इज्जत को तार-तार कर दिया था। वहीं, मामला सामने आने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं।

    थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ जुलाई में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसमें गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के गांव नाहल के रहने वाले परवेज, जुबैर व रिजवान को नामजद किया गया था। मेडिकल जांच व मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयानों में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो गई थी।

    इस मामले की जांच थाने के एसएसआइ अनोद कुमार को साैंपी गई थी। इस मामले में पिछले दिनों जांच अधिकारी ने न्यायालय में चार्जशट दाखिल कर दी। इसमें दो नामजद आरोपितों क्लीनचिट दे दी गई।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार इनको क्लीचिट देने के लिए जांच अधिकारी ने कई लोगों के फर्जी बयान दर्ज किए हैं। घटनास्थल के आसपास रहने वालों तक के बयान नहीं लिए गए हैं। जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए, उनमें पीड़िता की मां भी शामिल दिखाई गई।

    पीड़िता की मां के बयानों में झोल दिखाया गया, जिसका लाभ आरोपितों को मिला। जिसके आधार पर आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया गया है। जबकि पीड़िता की मां का इंतकाल घटना से तीन साल पहले दो अगस्त 2023 को हो गया था।

    सीओ को सौंपी गई जांच

    समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच सीओ वरुण मिश्रा को सौंपी थी। सीओ की जांच में आरोप सही पाए गए। जांच अधिकारी ने बयान लेने में निष्पक्षता का पालन नहीं किया। इसका लाभ दुष्कर्म के आरोपितों को मिला। सीओ ने बताया कि हमने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को भेज दी थी। जांच रिपोर्ट में एसएसआइ आनोद कुमार को सस्पेंड करने की संस्तुति की गई थी।

    यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का चला योगी सरकार का चाबुक, राज्य कर के तीन सहायक आयुक्त सस्‍पेंड

    जांच अधिकारी एसएसआई ने मृतका के बयान ही दर्ज कर दिए। मामला समाचार पत्र में आने पर जांच कराई गई। सीओ ने अपनी जांच में उसको दोषी पाया। जिसके आधार पर सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। - कुंवर ज्ञानंजय सिंह - पुलिस अधीक्षक