Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में 12 लाख में बेटे ने दी पिता की हत्या की सुपारी, हत्यारों ने पहले गला रेता, फिर ईंट से मुंह कुचला

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    हापुड़ के ततारपुर में एक कलयुगी बेटे ने 12 लाख की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करा दी। वजह थी पिता का जमीन को लेकर वैद्य के पुत्र के प्रति झुकाव। हत्यारों ने किसान का गला रेतकर और मुंह कुचलकर हत्या की। पुलिस ने बेटे और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    12 लाख में बेटे ने दी पिता की हत्या की सुपारी, हत्यारों ने गला रेत फिर ईंट से मुंह कुचला

    जागरण संवाददाता, हापुड़। माता-पिता की सेवा करने वाले श्रवण कुमार जैसे पुत्र के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। मगर, हम आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू कराएंगे, जिसमें एक पुत्र ने 12 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने ही किसान पिता की हत्या करवा दी। हत्यारोपितों ने पहले चाकू से किसान का गला रेता। फिर बार-बार ईंट से वार कर मुंह कुचल डाला। हत्या की वजह किसान द्वारा उसकी जमीन गांव के एक वैद्य के पुत्र के नाम करने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह पर बार-बार किए वार

    बता दें कि थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के किसान का शव काली नदी के पास ज्वार के खेत में मिला था। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर किसान के पुत्र और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे हत्या में प्रयुक्त चाकू, ईंट और सुपारी के लिए दिए 52 हजार रुपये बरामद किए हैं।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में काली नदी के पास एक ज्वार के खेत में गांव ततारपुर के 62 वर्षीय किसान मनवीर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पता चला कि किसान का गला चाकू से रेता गया। पहचान न हो इसलिए किसान के मुंह पर बार-बार किसी हथियार से वार किया गया।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में शराबी पति-पुत्र के डर से महिला ने बेटियों संग छोड़ा घर, सड़क पर गुजार रहीं रातें, केस दर्ज

    16 बीघा जमीन पर खेती-बाड़ी 

    छानबीन में पता चला कि मनवीर उर्फ कालू अपनी 16 बीघा जमीन पर खेती-बाड़ी करके अपना गुजारा चलाते थे। पारिवारिक रिश्तों में तनाव की वजह से उनकी पत्नी राकेश, मकान के एक हिस्से छोटे बेटे विशाल उर्फ सौरभ के साथ रहती हैं। वहीं, बड़ा पुत्र सोनू दूसरे हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है।

    इसी मकान के एक कमरे में मनवीर रहते थे। किसान के अपनी विवाहित बेटी सोनिका से भी उनके संबंध तनावपूर्ण थे। 26 अगस्त की तड़के वह वह शौच जाने के लिए घर से पानी की बोतल लेकर अपनी साइकिल पर सवार होकर निकले थे।

    वैद्य से जुड़ाव बना किसान की मौत का कारण

    छानबीन में पता चला कि मनवीर का गांव सीतादेई के एक वैद्य (पारंपरिक चिकित्सक) से गहरा जुड़ाव था। वैद्य और उसके पुत्र भी किसान के घर पर आना जानाथा। किसान अपने हिस्से की जमीन वैद्य के पुत्र के नाम करना चाहते थे। वैद्य का पुत्र अक्सर विशाल उर्फ सौरभ की पत्नी को गलत नजरों से देखता था। इसके चलते विशाल को उनका घर पर आना पसंद नहीं था। पिता द्वारा वैद्य के पुत्र के नाम अपनी जमीन करने की बात जब उसे पता चली तो उसने हत्या करने की बात ठान ली।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में युवक की हत्या कर चेहरा जलाया, खेत में जानवरों ने लाश को नोचा, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान

    तीन सुपारी किलर को दी हत्या की सुपारी

    विशाल ने पिता की हत्या करने के लिए गांव के ही गुड्डू उर्फ रामगोपाल से संपर्क किया। गुड्डू ने विशाल के कहने पर उसके पिता की सुपारी 12 लाख रुपए में ले ली। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए गुड्डू ने अपने गांव ततारपुर के बाबू उर्फ विक्रांत और गांव पटना मुरादपुर के गगन को भी अपने साथ शामिल किया। विशाल ने गुड्डू को हत्या करने के लिए डेढ़ लाख रुपये दे दिए। बाकी के रुपये हत्या के बाद दिए जाने के तय हुए। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले तीन दिनों तक हत्यारोपितों ने किसान की रेकी की थी।

    पुत्र ने ही की थी पिता की मुखबिरी

    26 अगस्त की तड़के जब मनवीर घर निकले तो विशाल ने हत्यारोपितों को सूचना दी। किसान के खेत में बैठते ही वहां पीछे से पहुंचे हत्यारोपितों ने उसे दबोच लिया। चाकू से उसका गला रेत डाला। लहूलुहान होकर किस तड़पने लगा। इस उन्होंने ईंट उठाकर से किसान के मुंह पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। वह तब तक वार करते रहे, जब तक किसान की सांसे बंद नहीं हो गईं।

    'हेलो! गुड्डू बोल रहा हूं काम हो गया'

    हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डू ने विशाल को फोन काल की। उसने बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी। जिसमें किसान और उसका पीछा कर जाते हुए हत्यारोपित दिख रहे थे। यहीं से पुलिस के शक की सुई विशाल पर जाकर टिक गई। पुलिस ने विशाल से पूछताछ की तो उसने हत्याकांड की सभी पढ़ते खोल दी। इसके बाद पुलिस ने सभी हत्यारोपितों को गांव ततारपुर के जंगल स्थित एक नलकूप के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में युवक की हत्या कर चेहरा जलाया, खेत में जानवरों ने लाश को नोचा, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान