Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में शराबी पति-पुत्र के डर से महिला ने बेटियों संग छोड़ा घर, सड़क पर गुजार रहीं रातें, केस दर्ज

    हापुड़ में एक महिला और उसकी दो बेटियां शराबी पति और बेटे से परेशान होकर घर से बाहर रात बिताने को मजबूर हो गईं। आरोप है कि आरोपी आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी कमाई छीन लेते हैं। उन्होंने घर का बिजली मीटर भी तोड़ दिया। महिला ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    शराबी पति-पुत्र से परेशान महिला व उसकी दो पुत्री घर के बाहर गुजार रही रात

    जागरण संवाददाता, हापुड़। शराबी पति व पुत्र के उत्पीड़न से परेशान कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला व उसकी दो पुत्रियों को घर के बाहर रात गुजारनी पड़ी। आए-दिन आरोपित तीनों के साथ मारपीट करते आ रहे हैं। तीनों अस्पताल में काम करती हैं मगर, उन्हें मिलने वाले रुपयों को आरोपित छीन लेते हैं। आरोपितों ने घर पर लगा बिजली का मीटर तोड़ दिया। उसे ठीक करने पहुंचे ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से भी मारपीट की। मामले में एसपी के आदेश पर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली मीटर को तोड़ दिया

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आदर्श नगर काॅलोनी की शशिबाला ने बताया कि उनका पति मुकेश कुमार और पुत्र रोहन शराब पीने के आदी हैं। आए-दिन नह शराब के नशे में घर आकर पीड़िता व उसकी दोनों पुत्रियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं।

    कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि पीड़िता व उसकी दोनों पुत्रियों को रात सड़क पर बितानी पड़ती है। पति व पुत्र ने उनके साथ न केवल शारीरिक हिंसा की, बल्कि घर की बिजली काट दी और उनके द्वारा लगवाए गए बिजली मीटर को तोड़ दिया।

    रुपया भी छीन लेते हैं दोनों

    इतना ही नहीं, जब ऊर्जा निगम के कर्मचारी मीटर लगाने आए, तो उनके साथ भी इन दोनों ने मारपीट और गाली-गलौज की।

    पीड़िता ने बताया कि पति व पुत्र से परेशान होकर वह पुत्रियों के साथ अलग रहने लगी। गुजर-बसर के लिए वह और उसकी दोनों पुत्रियों अस्पताल में काम करके परिवार का खर्च चलाती हैं, लेकिन उनके कमाए हुए रुपयों भी उसका पति और बेटा छीन लेता है।

    इसके अलावा घर से कई कीमती सामान दोनों ने बेच दिए हैं। उसकी छोटी बेटी 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्हें डर है कि पति व पुत्र उसके साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

    पुलिस और प्रशासन से गुहार

    शशिबाला ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय थाने और चौकी में शिकायत दर्ज की, लेकिन हर बार कुछ समय की राहत के बाद हिंसा फिर शुरू हो जाती। अब उन्होंने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

    उन्होंने मांग कि है कि उन्हें व दोनों पुत्रियों को उनका घर में सुरक्षित वापस पहुंचाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कराकर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में युवक की हत्या कर चेहरा जलाया, खेत में जानवरों ने लाश को नोचा, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान