Hapur News: तेज धमाके के साथ केबल में लग गई आग, आग की लपटें देख इलाके में फैली दहशत
हापुड़ शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। पुराने बाजार में चार दिन से रोजाना पांच-छह घंटे की कटौती हो रही है तो वहीं सराफा बाजार में केबल में आग लगने से हड़कंप मच गया। रामपुर रोड स्थित पावर स्टेशन में ट्रांसफार्मर खराब होने से समस्या और बढ़ गई है। बिजली विभाग का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाकर स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ शहर में पावर सप्लाई की स्थिति पटरी पर नहीं आ रही है। एक ओर जहां पुराने बाजार में चार दिन से रोजाना पांच-छह घंटे की कटौती जा रही है, वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों में पावर सप्लाई की स्थिति लचर बनी हुई है।
सोमवार को सराफा बाजार में विद्युत केबिल में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
पावर कारपोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी चाहकर भी सप्लाई को सुचारू नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को उमस और गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि शहर में ही रोजाना चार-पांच घंटे की कटौती से आफत का सामना करना पड़ रहा है। अभी उमस लोगों को परेशान कर रही है।
वहीं, तापमान भी दिन में ज्यादा हो जाता है। इसके साथ ही पुराना बाजार क्षेत्र में चार दिन से रोजाना पांच-छह घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगाें को घरों में तो परेशानी का सामना करना पड़ता ही है, बाजार में भी दुकानों के इनवर्टर दम तोड़ रहे हैं।
वहीं सोमवार शाम को सराफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब तारों-केबिल में अचानक जोरदार धमका हुआ और भयंकर आग लग गई। इससे क्षेत्र के साथ ही आसपास के मकानों में खलबली मच गई। आग करीब पांच बजे के आसपास लगी। बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
यह भी पढ़ें- Hapur: गढ़ रोड पर जलभराव से बुरा हाल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम; सड़क पर जमकर हंगामा
एसई एसके अग्रवाल ने बताया कि रामपुर रोड पर स्थित पावर स्टेशन में एक ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते लोग वोल्टेज और पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। दो-तीन दिन में ट्रांसफार्मर लगवाकर हालात सामान्य कर दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।