Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: गढ़ रोड पर जलभराव से बुरा हाल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम; सड़क पर जमकर हंगामा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    हापुड़ के गढ़ रोड पर जलभराव से परेशान होकर निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क जाम की और नगर पालिका में हंगामा किया। लोगों का कहना है कि बिना बारिश के जलभराव ने जीना मुश्किल कर दिया है जिससे बीमारियां फैल रही हैं। अधिकारी नाला निर्माण को कारण बता रहे हैं जबकि निवासियों का कहना है कि समस्या दो साल से है।

    Hero Image
    जलभराव से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सड़क पर हंगामा

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के गढ़ रोड क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बिना बरसात के जलभराव ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मोहल्ला भीमनगर, न्यू भीमनगर, गिरधारी नगर और एलएन रोड के रहने वालों का गुस्सा सोमवार को उस समय फूट पड़ा, जब उन्होंने गढ़ रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाले का गंदा और बदबूदार पानी सड़कों, गलियों और घरों में घुस रहा है, जिससे न केवल मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, बल्कि लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।

    जाम, नोकझोंक और अधिकारियों की खींचतान

    सुबह-सुबह गुस्साए मोहल्लेवासियों ने गढ़ रोड को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और तहसीलदार स्वाति गुप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था।

    देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता से भी स्थानीय लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद तहसीलदार ने जलनिकासी बेहतर करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

    नगर पालिका में घुसीं गुस्साई महिलाएं

    जाम खुलने के बाद गुस्साए लोग सीधे नगर पालिका पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। गुस्साई महिलाएं तो अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय तक घुस गईं। लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज की और एक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सभासद के खिलाफ नारेबाजी की।

    नाले के पानी में चलकर दिखाएं अधिकारी!

    महिलाओं ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि जो अधिकारी जाम खुलवाने की बात करते हैं, वह एक बार खुद नाले के गंदे पानी में चलकर देखें। उनका कहना था कि जलभराव के कारण मोहल्लों में मच्छर पनप रहे हैं, लोग बीमार हो रहे हैं, और कपड़े व स्वास्थ्य दोनों खराब हो रहे हैं। लोगों का साफ कहना था कि अगर स्थाई समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे।

    चार महीने पुराना बहाना, दो साल पुरानी समस्या

    अधिकारियों का कहना है कि नाला निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का तर्क है कि यह समस्या पिछले दो साल से बनी हुई है, जबकि नाला निर्माण तो महज चार महीने पहले शुरू हुआ। लोगों में अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है, और वह स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं।

    क्या होगा हल

    जलभराव की इस समस्या का समाधान तभी संभव है, जब नाले की डिजाइन और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। नगर पालिका को तत्काल कदम उठाने होंगे, वरना लोगों का गुस्सा और बढ़ सकता है। अब देखना है कि क्या लोग जल्द ही इस जलजले से मुक्ति पाएंगे, या यह विरोध और हंगामे की कहानी आगे भी जारी रहेगी?

    गढ़ रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द ही नाले का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। - संदीप कुमार, एडीएम