Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World No Tobacco Day: विश्व तंबाकू निषेध दिवस, यूपी पुलिस ने ली तंबाकू छोड़ने की शपथ

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:16 PM (IST)

    हापुड़ में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तम्बाकू और धूम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। एसपी ने तम्बाकू से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डाला और सभी को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। पुलिसकर्मियों ने तम्बाकू के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस लाइन में तंबाकू छोड़ने की शपथ लेते पुलिसकर्मी। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, हापुड़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थानों में भी शपथ ली गई। जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और समाज में जागरूकता फैलाना था।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने न केवल स्वयं तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहने का संकल्प लिया, बल्कि अपने परिवार, स्वजन और समुदाय को भी तंबाकू के उपयोग से बचाने के लिए प्रेरित करने का वायदा किया।

    शपथ समारोह में पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर तंबाकू के दुष्प्रभावों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डाला।

    उन्होंने बताया कि तंबाकू के उपयोग से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि यह आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक है। तंबाकू के सेवन से आंखों की रोशनी कम हो सकती है। यह मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी गंभीर नेत्र रोगों का कारण बन सकता है।

    तंबाकू का सेवन कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों का प्रमुख कारण है। धूम्रपान से निकलने वाला धुआं निष्क्रिय धूम्रपान (पैसिव स्मोकिंग) के माध्यम से दूसरों को भी नुकसान पहुंचाता है। बच्चों और वयस्कों में तंबाकू का धुआं श्वास संबंधी समस्याएं, फेफड़ों के रोग और कान के संक्रमण का खतरा बढ़ाता है।

    तंबाकू शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिससे टीबी और गठिया जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इस दौरान सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।