UP News: अब घर-घर जाकर होगी वोटर लिस्ट की पड़ताल, ई-बीएलओ ऐप पर भेजेंगे सेल्फी; पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू
गढ़मुक्तेश्वर में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जिम्मेदारी बीएलओ और सुपरवाइजरों को सौंपी है। एसडीएम ने बताया कि बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करने और ई-बीएलओ एप का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा और मृतकों के नाम हटाए जाएंगे। पुनरीक्षित मतदाता सूची पर आपत्तियां मांगी जाएंगी।

अशरफ चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर। पंचायत चुनाव-2026 की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मतदाता सूची के बड़े पैमाने पर पुनरीक्षण की जिम्मेदारी बीएलओ और सुपरवाइजरों को सौंपी गई है। शुक्रवार को एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों की ट्रेनिंग दी जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया मतदाता सूची के बड़े पैमाने पर पुनरीक्षण की जिम्मेदारी बीएलओ और सुपरवाइजरों को सौंपी गई है। बीएलओ और सुपरवाइजरों की ट्रेनिंग में साफ निर्देश दिए जा चुके है कि किसी का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ने या हटाने से पहले पूरी तरह से घर-घर जाकर पड़ताल की जाए।
उन्होंने बताया तहसील क्षेत्र में 164 बीएलओ और 31 सुपरवाइजरों लगे हुए हैं जिनको 29 सितंबर तक प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम दर्ज करेंगे और ऐसे नामों को नोट करेंगे जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा यहां से चले गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों को ई-बीएलओ मोबाइल एप सेल्फी देनी होगी। उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग ने घर बैठकर मतदाता नामावली का पुनरीक्षण की शिकायतों को दूर करने का कारगर तरीका तलाशा है।
इस कार्य के पहली बार ई-बीएलओ मोबाइल एप की व्यवस्था लागू की गई है। इस पर हर कार्य की सूचना ऑनलाइन देनी होगी। सप्ताह में एक बार संबंधित गांव के नागरिकों के साथ सेल्फी लेकर भी भेजना होगा। पंचायत चुनाव के निर्वाचन नियमावली में वृहद पुनरीक्षण कार्य में इस बार बीएलओ की मनमानी नहीं चलेगी।
पुनरीक्षित मतदाता सूची पर मांगेंगे आपत्ति
बीएलओ के सर्वे कार्य में सामने आने वाले नए नामों को मतदाता सूची में शामिल करके तथा हटने वाले नामों को हटाकर संशोधित मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उसका प्रकाशन करके आम जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।