Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में युवती से सरेराह चार शोहदों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को जमकर पीटा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:57 AM (IST)

    हापुड़ में साइलो प्रथम चौकी के पास युवती से छेड़छाड़ की घटना से आक्रोश है। स्कूटी सवार आरोपियों ने युवती के भाई को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है।

    Hero Image
    बेखौफ मनचलों ने बहन से की छेड़छाड़, विरोध पर भाई को पीटा

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले में साइलो प्रथम चौकी के पास युवती से सरेराह छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली व लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्कूटी व बाइक सवार आरोपितों ने न केवल छेड़छाड़ की बल्कि, विरोध पर युवती के भाई को बीच-सड़क पर पीटा। इसके बाद हत्या की धमकी देकर आसानी से फरार हो गए। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार युवकों ने पीछा शुरू कर दिया

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के युवक ने बताया कि 18 सितंबर को वह अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा जा रहा था। थाना देहात क्षेत्र के असौड़ा पैंठ के पास पहुंचने पर केटीएम बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवकों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। एक आरोपित ने कोहनी से उसकी बहन पर वार किया।

    धमकी देकर फरार हो गए

    साइलो प्रथम चौकी के पास मिशन स्कूल के सामने पीड़ित ने बाइक रोक दी और आरोपितों का विरोध किया। इस पर आरोपितों ने सरेराह बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर गाली-गलौज कर पीड़ित को बेरहमी से पीटा। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें इकट्ठा होता देखकर वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

    सख्त कार्रवाई की जाएगी

    मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- DM की पूरे गांव में हो रही तारीफ... बच्चों की पढ़ाई के लिए दिखाया बड़ा दिल, अब नहीं छुटेगा होनहारों का स्कूल