DM की पूरे गांव में हो रही तारीफ... बच्चों की पढ़ाई के लिए दिखाया बड़ा दिल, अब नहीं छुटेगा होनहारों का स्कूल
हापुड़ में प्रतिभाशाली छात्रों को फीस की कमी के कारण अब स्कूल नहीं छोड़ना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने चंचल त्यागी के तीन बच्चों की फीस रायफल फंड से भरने का आदेश दिया है। चंचल के पति की मृत्यु के बाद परिवार फीस भरने में असमर्थ था जिससे बच्चों की शिक्षा खतरे में थी। डीएम के हस्तक्षेप से अब बच्चे अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में प्रतिभावान बच्चों का स्कूल अब फीस के अभाव में नहीं छुटेगा। उनकी फीस का भुगतान डीएम ने स्कूल के खाते में कराने के आदेश दिए हैं।
बताया गया कि पिता की मौत के बाद अभावों में जीवन यापन कर रहा परिवार बच्चों की फीस नहीं दे पा रहा था। वहीं स्कूल से फीस जमा कराने को लगातार दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई छूटने के कगार पर थी।
सोमवार काे डीएम ने असौड़ा गांव की रहने वाली चंचल त्यागी के तीनों बच्चों की स्कूल फीस रायफल फंड से कराने के आदेश दिए। जिससे उनके तीनों बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में चंचल ने कहा है कि उनके पति की आकस्मिक मृत्यु 2023 के जून माह में हो गई थी। जिसके बाद से वह आसपास के घरों में छोटे-मोटे कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रही है। उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक छोटा बेटा है। उसकी दो बेटी मोदीनगर रोड स्थित एक विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा हैं।
वहीं, बेटा मेरठ रोड स्थित एक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र है। वह अपने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए रात-दिन कठिन परिश्रम कर रही है, लेकिन स्कूल फीस देने में असमर्थ है। जो भी वह मेहनत मजदूरी कर कमाई करती है, उससे घर का खर्चा चलना भी संभव नहीं हो पाता है। उसका कोई आर्थिक सहारा भी नहीं है। उसके तीनों बच्चों पढ़ाई में तेज हैं।
यह भी पढ़ें- Hapur Accident: सड़क पर तड़प रही थी महिला, DM ने ऐसे बचाई जान
बताया कि फीस नहीं दे पाने के कारण अब स्कूल से रोजाना सूचना भेजी जा रही है। उनके बच्चों की पढ़ाई छूटने के कगार पर है। यदि कोई सहायता नहीं मिल पाती है तो उनके तीनों बच्चों का स्कूल छूट जाएगा। इस पर डीएम ने तीनों बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान रायफल कोटे से कराने के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।