Hapur Accident: सड़क पर तड़प रही थी महिला, DM ने ऐसे बचाई जान
हापुड़ में डीएम अभिषेक पांडेय ने मानवता दिखाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला को अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते समय उन्होंने उपैड़ा गांव के पास महिला को घायल पाया जिसे कैंटर ने टक्कर मार दी थी। डीएम ने तुरंत महिला को सीएचसी में भर्ती कराया और सीएमओ को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में डीएम ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपैड़ा गांव के पास दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर दर्द से तड़प रही महिला को डीएम ने एस्कोर्ट गाड़ी से सीएचसी में भर्ती कराया।
बताया गया कि कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए डीएम रविवार देर रात हापुड़ आ रहे थे। महिला को भर्ती कराकर उन्होंने सीएमओ को मामले की जानकारी दी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम अभिषेक पांडेय रविवार देर शाम सिंभावली की ओर से कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए हापुड़ की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ के उपैड़ा गांव के पास पहुंचे तो वह वहां लग रही भीड़ को देखकर रुक गए।
उन्होंने भीड़ होने का कारण जाना तो पता चला कि सड़क पार करते हुए एक महिला कैंटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्होंने महिला के बारे में जानकारी की और आनन-फानन में महिला को एस्कोर्ट से सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही उन्होंने महिला के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला को बेहतर उपचार दिलाया जाए। महिला की पहचान उपैड़ा गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी छत्रपाल के रूप में हुई है। सूचना पर तत्काल अस्पताल में महिला के स्वजन भी पहुंच गए।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है। वाहन चालक की तलाश शुरू करा दी गई है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।