Hapur Crime: युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
हापुड़ के बदनौली गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कालू के रूप में हुई जो तीन दिन से लापता था। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है और मामले की जांच कर रही है। कालू शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली थाना क्षेत्र के बदनौली गांव स्थित एक नलकूप के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले कालू के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वह घर से तीन दिन से लापता चल रहा था। पुलिस प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का मानकर चल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं युवक की मौत की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया है।
बदनौली गांव स्थित भट्टे के पीछे एक नलकूप है। नलकूप के पास ग्रामीणों ने रविवार की सुबह गांव के ही रहने वाले कालू के शव को पड़े देखा। शव की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कालू के स्वजन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया।
वहीं, दूसरी ओर मौके पर तत्काल सीओ वरुण मिश्रा, तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह फोरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
उधर, जांच में पुलिस को पता चला कि कालू तीन दिन से लापता था और उसके स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार की रात को कालू की पत्नी ने डायल-112 पर उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
साथ ही जांच में पता चला है कि कालू शराब पीने का आदी था। उसने कुछ समय पहले अपनी जमीन भी बेची थी। कई शराब की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका था। कालू तीन दिन पहले एक बैग लेकर घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। कालू के दो छोटे बच्चे आठ वर्ष का बेटा और पांच वर्ष की बेटी है।
यह भी पढ़ें- 'शव 200 मीटर तक चलकर कैसे चला गया?' किसान की मौत पर सवालों के घेरे में हापुड़ पुलिस
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच की है तो मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने का बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। फारेंसिक टीम ने भी मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।