Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शव 200 मीटर तक चलकर कैसे चला गया?' किसान की मौत पर सवालों के घेरे में हापुड़ पुलिस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    हापुड़ के हाईकोर्ट गांव में किसान बलवीर का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस इसे करंट लगने से मौत बता रही है पर परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर करंट से मौत हुई तो शव सौ मीटर तक कैसे चला गया? पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार ने गहन जांच की मांग की है।

    Hero Image
    पुलिस बताए, अपने पैरों पर सौ मीटर चलकर कैसे पहुंचा किसान बलवीर का शव

    सतीश शर्मा, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के गांव हाईकोर्ट के किसान बलवीर का शव तीन दिन पहले ईंख के बीच खेत में पड़ा मिला था। पुलिस करंट लगने से किसान की मौत बता रही है। उधर, परिजन किसान की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, परिजनों के मन में कई अनसुलझे सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस भी अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

    हाईकोर्ट गांव का किसान बलवीर सिंह पुत्र छिद्दा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे यूरिया खाद लेकर ईंख की फसल में डालने के लिए गए थे, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। उसके बाद परिजन किसान की तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, तो रास्ते से करीब दो सौ मीटर अंदर ईंख के बीच खेत में 65 वर्षीय बलवीर मृत अवस्था में पड़े मिले।

    स्वजन ने बताया कि किसान की कमर पर जलने जैसे चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। सूचना पाकर गढ़ सीओ स्तृति सिंह और थानाध्यक्ष कार्यवाहक वासुदेव सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद किसान की मौत खेत की मेढ़ पर लगे तारों में करंट आना से बता रही है। जबकि परिजन किसान की हत्या होना बता रहे हैं।

    करंट से मौत हुई तो सौ मीटर तक कैसे चला शव?

    पुलिस बलवीर की मौत को करंट लगने से बता रही है। मृतक के भतीजे दीपक का कहना है कि ताऊ की मौत करंट लगने से हुई, तो सौ मीटर शव चलकर ईंख के बीच खेत में कैसे पहुंच गया। उनकी किसी ने हत्या कर शव को जंगल में फेंका है।पुलिस ठीक तरीके से जांच करें, तो सब खुलकर सामने आ जाएगा। उनका कहना है कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां से सौ मीटर तक कोई भी करंट लगने की स्थिति नहीं है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में किसान की लाश मिलने से मचा हड़कंप, तीन दिन से लापता था युवक

    थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से किसान की मौत होना पाया है। वही, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर गहनता से जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।