जमीन बेचने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 30 लाख रुपये, रुपये मांगने पर दी मौत के घाट उतारने की धमकी
हापुड़ के मोहल्ला किला कोना में जमीन बेचने के नाम पर आरोपियों ने मोहम्मद आमिर से 30 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने जमीन का सौदा किसी और से कर दिया और विरोध करने पर आमिर को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पहले 84 लाख में सौदा तय किया था फिर धोखे से दूसरा इकरारनामा कर दिया।

केशव त्यागी, हापुड़। जमीन बेचने के नाम पर कुछ आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला कोना के मोहम्मद आमिर से 30 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने जमीन का सौदा किसी और व्यक्ति को कर दिया। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौदा 84 लाख रुपये में तय किया
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला किला कोना के मोहम्मद आमिर ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला कोटला मेवातियान के मुन्नी, मोहल्ला अलीनगर करीमपुरा रामपुर रोड के मोहम्मद शानू, कासिम और भूरा के साथ 1200 वर्ग गज जमीन का सौदा 84 लाख रुपये में तय किया था। आठ मार्च 2024 को पीड़ित ने इकरारनामा के तहत 30 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
बाकी 54 लाख रुपये छह जुलाई 2025 को बैनामा के समय देने तय हुए थे। हालांकि, आरोपितों ने धोखे से उसी जमीन का एक और इकरारनामा तीन जून 2025 को थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरैल की गीता और धौलाना के गांव चंदपुरा की मिथलेश के साथ कर दिया।
इकरारनामा के कागजात दिखाए
दस जून 2025 को जब पीड़ित अपनी जमीन पर चारदीवारी बनाने पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद आरोपितों ने निर्माण सामग्री मंगवाई हुई थी और नींव खोदने की तैयारी कर रहे थे। पीड़ित ने इसका विरोध किया और अपने इकरारनामा के कागजात दिखाए, लेकिन आरोपियों ने न सिर्फ उनकी बात अनसुनी की।
आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इसी बीच लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्होंने धमकी दी कि अगर, दोबारा जमीन पर आए, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे या पीड़ित की लाश को जमीन में दफना देंगे।
पीड़ित को न तो उनकी मेहनत की कमाई वापस मिली और न ही जमीन। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।