Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में किसान की बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, वैद्य हिरासत में, पारिवारिक कलह पर पुलिस की जांच

    हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में 60 वर्षीय किसान मनवीर की हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात हत्यारों ने किसान के चेहरे को जला दिया। शव काली नदी के किनारे खेत में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक कलह और वैद्य से संबंध को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    हत्या कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया बुजुर्ग का चेहरा

    जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय किसान की बेरहमी से हत्या कर उसके चेहरे को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया। बुधवार सुबह गांव ततारपुर के किसान मनवीर उर्फ कालू का शव काली नदी के किनारे एक ज्वार के खेत में अधजली हालत में मिला। मौके से पानी की बोतल, आठ हजार रुपये, चश्मा, दस्तावेज, कमरे की चाबी, ड्राइविंग लाइसेंस, साइकिल व बिजली का बिल मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात तक वापस नहीं लौटे

    पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक वैद्य को हिरासत में लिया है। जांच में पारिवारिक कलह से लेकर रहस्यमयी संबंधों तक कई पहलू उभरकर सामने आ रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, किसान के छोटे पुत्र ने थाने में तहरीर दी है।

    क्षेत्र गांव ततारपुर के किसान मनवीर उर्फ कालू (60 वर्षीय) अपनी 15 बीघा जमीन पर खेती-बाड़ी करके अपना गुजारा चलाते थे। वह शारीरिक रूप से स्वस्थ थे, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में तनाव की वजह से अक्सर अकेले रहते थे। सोमवार की देर शाम वह शौच जाने के लिए घर से पानी की बोतल लेकर अपनी साइकिल पर सवार होकर निकले थे। देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो स्वजन को चिंता हुई।

    शव रातभर खेत में पड़ा रहा

    इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह काली नदी के पास ज्वार के एक सुनसान खेत में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी विजय गुप्ता भारी संख्या में पुलिस बल व फाॅरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: पुल की जर्जर हालत से 20 गांवों के लोग परेशान, ग्रामीणों ने दी ये बड़ी चेतावनी

    पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

    शव की हालत देखकर हर कोई सिहर उठा। व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह जला हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो हत्यारोपितों ने पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई हो। शरीर पर जंगली जानवरों के काटने के निशान भी थे। जो बताते हैं कि शव रातभर खेत में पड़ा रहा।

    मृतक के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व बिजली के बिल के आधार पर उसकी शिनाख्त मनवीर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसके स्वजन को सूचना दी तो वह भी मौके पर आ गए। उन्होंने कपड़े देखकर मनवीर को पहचान लिया और विलाप करने लगे। फाॅरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    तनावपूर्ण रिश्ते व किसान का अकेलापन

    मनवीर का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी पत्नी राकेश मकान के एक हिस्से छोटे बेटे विशाल के साथ रहती हैं। वहीं, बड़ा पुत्र सोनू दूसरे हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है। इसी मकान के एक कमरे में मनवीर रहते थे। किसान के अपनी विवाहित बेटी सोनिका से भी उनके संबंध तनावपूर्ण थे। मनवीर अक्सर परिवार के किसी भी सदस्य से बातचीत नहीं करते थे और कई-कई महीनों तक घर से बाहर रहते थे। किसान का अकेलापन की जानकारी पूरे गांव को है। अंदेशा है कि पारिवारिक कलह हत्या की वजह बनी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ जिले के राजवाये में मिला महिला का शव, अब तक नहीं हुई पहचान; इलाके में हड़कंप

    वैद्य से जुड़ाव तो नहीं मौत का कारण

    मनवीर का का एक वैद्य (पारंपरिक चिकित्सक) से गहरा जुड़ाव था। वह अक्सर स्वास्थ्य संबंधी सलाह या दवाओं के लिए वैद्य के पास जाते थे। पुलिस को संदेह है कि इस रिश्ते में कोई रहस्य छिपा हो सकता है, इसलिए वैद्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वैद्य से पूछताछ में क्या राजफाश होगा, यह देखना बाकी है। उधर, स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मगर, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कौन और क्यों मनवीर की हत्या कर सकता है।

    बोले जिम्मेदार...

    फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदेह के घेरे में आने वाले लोगों से पूछताछ जारी है। मनवीर के शव का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। ताकि, पहचान में कोई शक न रहे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

    -विनीत भटनागर, एएसपी

    यह भी पढ़ें- Hapur News: पुल की जर्जर हालत से 20 गांवों के लोग परेशान, ग्रामीणों ने दी ये बड़ी चेतावनी