हापुड़ में पुरानी रंजिश में सगे भाइयों बीच सड़क पर जानलेवा हमला, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
हापुड़ में पुरानी दुकान की रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित सूफियान ने बताया कि उसके पिता का खुर्शीद और शाह अनवर से दुकान को लेकर विवाद था। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। पुरानी दुकान की रंजिश को लेकर कुछ आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
दुकान को लेकर विवाद चल रहा
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी सूफियान ने बताया गया कि उसके पिता मोहम्मद नईम का चाह कमाल पुराना बाजार के खुर्शीद व शाह अनवर से पुराना बाजार चाह कमाल स्थित दुकान को लेकर विवाद चल रहा है।
22 जून की दोपहर को पीड़ित व उसका भाई शोएब बाईपास स्थित जेएमएस स्कूल में क्रिकेट खेलने जा रहे थे। जैसे ही वह रामपुर रोड नाले की पुलिया के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाकर मोहल्ला चाह कमाल के रुस्तम, खुर्शीद, अली, शाह अनवर और तीन अज्ञात आरोपितों ने दोनों भाईयों को रोक लिया। विरोध पर गाली गलौज कर अभद्रता कर दी।
शोर मचाने पर उमड़ी भीड़
इसी बीच आरोपितों ने राड से पीड़ित पर जान से मारने की नियत से सिर पर प्राण घातक वार किया। इसके बाद लात घूसों से पीटा। सिर में गंभीर चोट लगने से पीड़ित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। आरोपितों ने पीड़ित के भाई को भी बेरहमी से पीटा। भाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लोगों ने पीड़ित व उसके भाई को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पीड़ित की गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अभी भी उसका आज इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।