Illegal Mining: हापुड़ में खनन माफिया पर कसा शिकंजा, SDM के एक्शन से मचा हड़कंप
हापुड़ जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम के आदेश पर खनन विभाग और एसडीएम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई डंपर सीज किए हैं। बाबूगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर में अवैध खनन की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। वहीं भाजपा नेताओं ने डीएम से मिलकर रामलीला मैदान में मिट्टी भराव के लिए अनुमति मांगी है।

संवाद सहयोगी, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। गढ़मुक्तेश्वर और बाबूगढ़ से लेकर पिलखुवा-धौलाना तक अवैध खनन किया जा रहा है। धौलाना क्षेत्र में अवैध खनन के डंपर चलाने वालों और ग्रामीणों के बीच मारपीट भी हो चुकी है। इसको लेकर डीएम अभिषेक पांडेय ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
इसी क्रम में जिला खनन अधिकारी प्रशांत कुमार ने रविवार रात को गढ़मुक्तेश्वर में अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज किए थे। उसी क्रम में एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने अवैध खनन में चल रहे तीन डंपर को सोमवार की रात को सीज कर दिया। बाबूगढ़ क्षेत्र में इन डंपर से रात में खनन होता था। एसडीएम हापुड़ को कई दिन से सूचना मिल रही थी। एसडीएम ने बताया कि किसी हाल में खनन नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Hapur: लापरवाही मामले में DIG ने लिया सख्त एक्शन, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
वहीं, गढ़मुक्तेश्वर में सीज किए गए डंपर के खिलाफ भाजपा नेताओं ने डीएम से मुलाकात की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने डीएम को बताया कि रामलीला मंचन वाले स्थान पर मिट्टी का भराव करने के लिए डंपर चल रहे थे। इस पर डीएम ने कहा कि कि वह स्वीकृति लेकर मिट्टी डलवा सकते हैं। बाकी मामले की वह जांच करा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।